September 26, 2025
दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास जनपथ मार्केट एक ऐसी जगह है जहां बैग्स की दुनिया आपका इंतजार कर रही है!.
जैसे ही आप बाजार में कदम रखते हैं, आपको लगेगा कि आप बैग्स की जादुई दुनिया में आ गए हैं.
जनपथ मार्केट सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है, ताकि आप अपनी सुविधा से शॉपिंग कर सकें.
पूरे भारत से लड़कियां और विदेशी टूरिस्ट इस बाजार में बैग्स खरीदने आते हैं. यहां आपको छोटे हैंडबैग, बड़े बैग और लक्जरी बैग सभी प्रकार के मिलेंगे.
दिल्ली-एनसीआर का यह सबसे बड़ा बैग मार्केट है. यहां इतनी वैरायटी है कि देश के किसी भी मार्केट में इतनी नहीं मिलेगी.
यहां ब्रांडेड बैग्स की कॉपी इतनी शानदार होती है कि असली-नकली का फर्क मुश्किल है. अगर आप कपड़े के बैग पसंद करती हैं, तो यह बाजार आपके लिए परफेक्ट है.
शोरूम में हजारों-लाखों के बैग्स यहां सिर्फ 200-500 रुपये में मिलते हैं. यह बाजार बैग शॉपिंग का सबसे पसंदीदा जगह बन चुका है.