रणबीर कपूर ने डेढ़ साल तक नहीं खाई थी रोटी

Credit : instagram-@__ranbir_kapoor_official__

रणबीर कपूर की फिटनेस

रणबीर कपूर 40 पार होने के बाद भी एकदम फिट हैं. क्या आप जानते हैं कि एक्टर ने डेढ़ साल रोटी नहीं खाई थी?

Credit : instagram-@__ranbir_kapoor_official__

बाहर का खाना नहीं पसंद

रणबीर कपूर ज्यादातर घर का सादा खाना ही खाते हैं और बाहर का खाना खाने से बचते हैं.

Credit : instagram-@__ranbir_kapoor_official__

1.5 साल तक नहीं खाई रोटी

रणबीर कपूर के ट्रेनर शिवोहम के मुताबिक एक्टर ने लगभग डेढ़ साल तक रोटी नहीं खाई और कार्ब्स को कंट्रोल किया.

Credit : instagram-@__ranbir_kapoor_official__

लो-कार्ब डाइट पर फोकस

एक्टर का डाइट प्लान लो-कार्ब बेस्ड है जिसमें न्यूट्रिशन और प्रोटीन का बैलेंस खास तौर पर रखा जाता है.

Credit : instagram-@__ranbir_kapoor_official__

बर्गर है फेवरेट

स्नैक्स में रणबीर ड्राई फ्रूट्स और प्रोटीन शेक लेते हैं. हालांकि चीट डे पर उन्हें बर्गर बेहद पसंद है.

Credit : instagram-@__ranbir_kapoor_official__

डिनर हमेशा लाइट

रात का खाना हल्का होता है जिसमें वे ब्राउन राइस, टोस्ट या कभी-कभी बिरयानी खाना पसंद करते हैं.

Credit : instagram-@__ranbir_kapoor_official__

सप्लीमेंट्स भी जरूरी

खाने के अलावा रणबीर कपूर अपनी डाइट में वे प्रोटीन, ग्लूटामाइन और मल्टीविटामिन को शामिल करते हैं.

Credit : instagram-@__ranbir_kapoor_official__
More Stories