September 30, 2025
बॉलीवुड की शाइनिंग स्टार नोरा फतेही ने दुबई में मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में धूम मचा दी. उनकी अपीयरेंस ने शो को एक कल्चरल फेस्टिवल बना दिया.
नोरा ने मनीष मल्होत्रा के 'इनाया ब्राइडल गार्नेट लहंगा' में रनवे पर कदम रखा. उनका रॉयल अंदाज काबिले तारीफ रहा.
लहंगे की कढ़ाई में फूल, लताए और नाज़ुक डिज़ाइन थे. जिसे सोने-चांदी के ज़रदोज़ी धागों ने इसे और खूबसूरत बनाया.
लहंगे में सेक्विन, मोती और कटे हुए दाने रनवे की रोशनी में तारों की तरह चमक रहे थे. यह हर कदम पर जादू बिखेर रहा था.
लहंगे की हेमलाइन पर स्कैलप्ड बॉर्डर था, जो मेटल के धागों और क्रिस्टल लेसवर्क से सजा था. यह डिज़ाइन नोरा के लहंगे को और भी ग्रैंड बनाता है.
जियोमेट्रिक एम्ब्रायडरी वाला ब्लाउज़ और ट्रांसपैरेंट मैरून दुपट्टा लहंगे के साथ नोरा के ग्रेस और एलिगेंस लुक को बैलेंस करता नजर आया.
नोरा ने 200 कैरेट से ज़्यादा के पन्ने और हीरे वाले गहने पहने. चोकर, झुमके, मांगटीका और हाथफूल ने उनके लुक को पूरा किया.
दुबई जैसे शहर में मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन और नोरा का ग्लोबल स्टारडम मिलकर भारतीय शिल्प को दुनिया के सामने लाए.