रैंप पे उतरी जब हुस्न की परी, दुबई में छा गई Nora Fatehi

Credit : INSTAGRAM

मचा दी धूम

बॉलीवुड की शाइनिंग स्टार नोरा फतेही ने दुबई में मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में धूम मचा दी. उनकी अपीयरेंस ने शो को एक कल्चरल फेस्टिवल बना दिया.

Credit : INSTAGRAM

रॉयल अंदाज

नोरा ने मनीष मल्होत्रा के 'इनाया ब्राइडल गार्नेट लहंगा' में रनवे पर कदम रखा. उनका रॉयल अंदाज काबिले तारीफ रहा.

Credit : X

ज़रदोज़ी धागों हुआ तैयार

लहंगे की कढ़ाई में फूल, लताए और नाज़ुक डिज़ाइन थे. जिसे सोने-चांदी के ज़रदोज़ी धागों ने इसे और खूबसूरत बनाया.

Credit : INSTAGRAM

सेक्विन और मोती

लहंगे में सेक्विन, मोती और कटे हुए दाने रनवे की रोशनी में तारों की तरह चमक रहे थे. यह हर कदम पर जादू बिखेर रहा था.

Credit : INSTAGRAM

हेमलाइन का जादू

लहंगे की हेमलाइन पर स्कैलप्ड बॉर्डर था, जो मेटल के धागों और क्रिस्टल लेसवर्क से सजा था. यह डिज़ाइन नोरा के लहंगे को और भी ग्रैंड बनाता है.

Credit : INSTAGRAM

एलिगेंस लुक

जियोमेट्रिक एम्ब्रायडरी वाला ब्लाउज़ और ट्रांसपैरेंट मैरून दुपट्टा लहंगे के साथ नोरा के ग्रेस और एलिगेंस लुक को बैलेंस करता नजर आया.

Credit : INSTAGRAM

गहनों की चमक

नोरा ने 200 कैरेट से ज़्यादा के पन्ने और हीरे वाले गहने पहने. चोकर, झुमके, मांगटीका और हाथफूल ने उनके लुक को पूरा किया.

Credit : INSTAGRAM

ग्लोबल मंच

दुबई जैसे शहर में मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन और नोरा का ग्लोबल स्टारडम मिलकर भारतीय शिल्प को दुनिया के सामने लाए.

Credit : INSTAGRAM
More Stories