सीधा नहीं, क्यों टेढ़ा ही होता है केला? वजह कर देगी हैरान

Credit : meta ai

केला है सुपरफूड

केला खाने से इंस्टेंट एनर्जी के साथ-साथ शरीर को कई फायदे मिलते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि केला हमेशा टेढ़ा ही क्यों होता है? सीधा क्यों नहीं? चलिए इसका जवाब जानते हैं.

Credit : meta ai

क्यों होता है केला टेढ़ा?

दुनिया में लगभग हर केला हल्का-सा घुमावदार होता है. यह कोई संयोग नहीं, बल्कि नैचुरल प्रोसेस का नतीजा है.

Credit : meta ai

शुरुआत में केला होता है सीधा

जब केला बनना शुरू करता है, तो वह पहले नीचे की ओर सीधा बढ़ता है. यानी शुरुआत में वह बिल्कुल सीधा उगता है.

Credit : meta ai

ग्रैविटी का असर

धरती का गुरुत्वाकर्षण शुरुआत में केले को नीचे की ओर खींचता है, इसलिए वह जमीन की तरफ बढ़ता है.

Credit : meta ai

Negative Geotropism क्या है?

साइंस में एक प्रक्रिया होती है जिसे Negative Geotropism कहते हैं. इसमें पौधे और फल गुरुत्वाकर्षण के उलट, यानी ऊपर की ओर बढ़ने लगते हैं.

Credit : meta ai

सूरज की रोशनी से है कनेक्शन

जैसे-जैसे केला बढ़ता है, वह सूरज की रोशनी की तरफ मुड़ने लगता है. इसी वजह से वह ऊपर की ओर झुक जाता है.

Credit : meta ai

रेन फॉरेस्ट से जुड़ा इतिहास

केले की उत्पत्ति घने रेन फॉरेस्ट में हुई थी, जहां सूरज की रोशनी कम पहुंचती थी, इसलिए पौधे ऊपर की ओर बढ़ते हैं.

Credit : meta ai
More Stories