150 कैरेट से ज्यादा हीरे, पन्ना डायमंड से सजी... ये हैं दुनिया की सबसे महंगी ब्रा

Credit : instagram-@janhvikapoor

सबसे महंगी ब्रा

दुनिया में कुछ भी हो सकता है. कोई भी चीज कितनी भी महंगी हो सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में ब्रा भी करोड़ों में बिकती है? चलिए जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी ब्रा के बारे में.

Credit : instagram-@ananyapanday

13 करोड़ की ब्रा

2012 में Sports Illustrated ने सुसान रोसेन द्वारा डिज़ाइन की गई इस ब्रा को पेश किया. इसमें 150 कैरेट से अधिक हीरे जड़े थे, और पूरी ब्रा प्लेटिनम में बनी थी.

Credit : ai sora representative image

99 करोड़ की रेड फैंटसी ब्रा

रेड हॉट फैंटसी ब्रा को एक्ट्रेस गिसेल बुंडचेन ने पहना था. लाल साटन से बनी इस ब्रा में 1,300 से अधिक कीमती पत्थर लगे थे. इसकी कीमत 99 करोड़ रुपये से भी अधिक थी.

Credit : instagram-@dishapatani

द हेवनली स्टार ब्रा

विक्टोरिया सीक्रेट की यह ब्रा 1,000 से अधिक श्रीलंकाई गुलाबी नीलम और 90 कैरेट के पन्ने के हीरे से सजी थी. इसकी कीमत 82.86 करोड़ रुपये थी.

Credit : instagram-@egupta

सेक्सी स्प्लेंडर फैंटसी ब्रा

The Sexy Splendor Fantasy Bra में 2,900 पेव सेट हीरे, 22 माणिक रत्न और 101 कैरेट का हीरा 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड में जड़ा हुआ था. इसकी कीमत भी 82.86 करोड़ रुपये थी.

Credit : instagram-@samantharuthprabhuoffl

72 करोड़ की ब्रा

द वेरी सेक्सी फैंटेसी ब्रा को मशहूर मॉडल Heidi Klum ने पहना था. इसे बनाने में 400 घंटे से अधिक समय लगा. जहां ब्रा के बीच में 70 कैरेट का हीरा लगा हुआ था, जो 72.91 करोड़ रुपये में बिकी.

हेवनली 70s फैंटसी ब्रा

हेवनली 70s फैंटसी ब्रा को जौहरी Mouawad ने बनाया था. इस ब्रा में 10 कैरेट गोल्ड और 2,900 हीरे जड़े थे. सेंटर में 70 कैरेट का नाशपाती आकार का हीरा भी शामिल था. ब्रा की कीमत 66.28 करोड़ रुपये थी.

Credit : instagram-@jacquelienefernandez
More Stories