क्या है पर्दा बिरयानी? मुगलों की लज़ीज सीक्रेट रेसिपी

Credit : Sora AI

पर्दा बिरयानी की खासियत

पर्दा बिरयानी आम बिरयानी से बिल्कुल अलग होती है. इसका स्वाद या मसाला नहीं, बल्कि पकाने और परोसने का तरीका इसे खास बनाता है. साधारण बिरयानी में हम बार-बार ढक्कन खोलकर चेक करते हैं कि चावल पके या नहीं, पानी ठीक है या नहीं. लेकिन पर्दा बिरयानी में ऐसा कुछ नहीं होता.

Credit : Sora AI

पर्दा किसे कहते हैं

बर्तन को आटे की मोटी परत (जिसे पर्दा कहते हैं) से पूरी तरह सील कर दिया जाता है. पकने के दौरान ढक्कन बिल्कुल नहीं खोला जाता. इससे सारी खुशबू, नमी और स्वाद अंदर ही बंद रहकर आपस में अच्छे से मिल जाते हैं. परोसते समय भी यही पर्दा हटाया जाता है, जो देखने में बहुत आकर्षक लगता है.

Credit : Sora AI

कहां से आई पर्दा बिरयानी

पर्दा बिरयानी मुख्य रूप से हैदराबाद और लखनऊ में बहुत पॉपुलर है. इसकी जड़ें मुगल काल से जुड़ी हुई हैं. मुगलई रसोई में इस तरह की सीलबंद पकाने की तकनीक इस्तेमाल होती थी.

Credit : Sora AI

आसान रेसिपी

1-300 ग्राम मैदा 2-4 चम्मच घी 3-½ छोटी चम्मच नमक 4-½ छोटी चम्मच बेकिंग सोडा 5-जरूरत अनुसार पानी 6-बिरयानी के लिए सामग्री: 7-500 ग्राम चिकन या मटन 8-2 कप बासमती चावल 9-50 ग्राम घी 10-1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट 11-1 बड़ा प्याज (कटा हुआ) 12-2 टमाटर (कटे हुए) 13-½ कप दही 14-स्वाद अनुसार नमक 15-1 छोटी चम्मच हल्दी 16-1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर 17-3 हरी मिर्च 18-2 छोटी चम्मच खड़े गरम मसाले (दालचीनी, लौंग, इलायची आदि) 19-3 छोटी चम्मच बिरयानी मसाला 20-¼ कप ताजा धनिया-पुदीना (कटा हुआ)

Credit : Sora AI

बनाने की विधि

पर्दा तैयार करें: एक बाउल में मैदा लें। इसमें नमक, बेकिंग सोडा और घी डालकर अच्छे से मिलाएं. थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूंथ लें। आटे को आधे घंटे के लिए ढककर रख दें.

Credit : Sora AI

चिकन की ग्रेवी तैयार करें

प्रेशर कुकर में घी गर्म करें कटा प्याज और हरी मिर्च डालकर सुनहरा होने तक भूनें. खड़े गरम मसाले डालें. अब चिकन डालें। नमक, हल्दी, लाल मिर्च, बिरयानी मसाला, अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर अच्छे से भूनें. जब चिकन तेल छोड़ने लगे तो दही और कटे टमाटर मिलाएं 2 सीटी आने तक पकाएं ग्रेवी गाढ़ी रखें.

Credit : Sora AI

चावल तैयार करें

एक बड़े बर्तन में पानी उबालें इसमें थोड़े खड़े मसाले और नमक डालें. बासमती चावल डालकर 80% तक पका लें (चावल दाने अलग-अलग रहें, लेकिन कच्चे न रहें) छानकर अलग रखें.

Credit : Sora AI

लेयरिंग करें

एक गहरा और गोल बर्तन (जो ओवन या कुकर में फिट हो) लें. नीचे थोड़ी चिकन ग्रेवी डालें, फिर पके चावल की परत. ऊपर से कटा धनिया-पुदीना, थोड़ी ग्रेवी और फिर चावल. इस तरह 2-3 परतें लगाएं सबसे ऊपर केसर वाला दूध (ऑप्शनल) और घी डाल सकते हैं.

Credit : Sora AI

पर्दा लगाएं और पकाएं

गूंथे हुए आटे से मोटी रोटी बेल लें, जो बर्तन के मुंह से बड़ी हो. बिरयानी से भरे बर्तन के ऊपर यह रोटी रखें और किनारों को अच्छे से चिपका दें (जैसे पोटली बंद करते हैं)। इससे बर्तन पूरी तरह सील हो जाएगा.

Credit : Sora AI

बेक करें

अगर ओवन है: 180°C पर 20-25 मिनट तक बेक करें, जब तक आटे का पर्दा गोल्डन ब्राउन न हो जाए. अगर ओवन नहीं है: कुकर में नीचे नमक की परत बिछाएं, उस पर स्टैंड रखें और बर्तन रखकर ढक्कन बंद कर मध्यम आंच पर 25-30 मिनट बेक करें.

Credit : Sora AI

सर्व करें

टेबल पर बर्तन लाएं मेहमानों के सामने पर्दा काटकर खोलें. अंदर से निकलती खुशबू और स्टीम सबको हैरान कर देगी! गर्मागर्म परोसें. पर्दा बिरयानी बनाना थोड़ा मेहनत वाला है, लेकिन इसका मजा और तारीफ आपको जरूर मिलेगी. अगली पार्टी या स्पेशल डिनर में इसे जरूर ट्राई करें!.

Credit : Sora AI
More Stories