December 16, 2025
नया साल 2026 आ रहा है और दिल्ली की सड़कें, क्लब्स और लैंडमार्क्स रोशनी, म्यूजिक और उत्साह से भर जाएंगे. चाहे आप फैमिली के साथ शांत जश्न मनाना चाहें या दोस्तों के साथ वाइल्ड पार्टी, दिल्ली में हर मूड के लिए परफेक्ट स्पॉट्स हैं. यहां हम आपको बताएंगे 7 बेस्ट जगहों के बारे में जहां आप न्यू ईयर का जश्न यादगार बना सकते हैं. तैयार हैं काउंटडाउन के लिए?.
कॉनॉट प्लेस न्यू ईयर की रात सबसे मजेदार जगहों में से एक है. यहां की सड़कें लोगों से भरी रहती हैं, स्ट्रीट म्यूजिक बजता है, कैफे और बार्स में लाइव परफॉर्मेंस होती हैं. स्ट्रीट म्यूजिक बजता है, कैफे और बार्स में लाइव परफॉर्मेंस होती हैं. शॉपिंग, स्ट्रीट फूड और आतिशबाजी का मजा लें. अगर आप क्राउड और एनर्जी पसंद करते हैं, तो CP बेस्ट है मेट्रो से आसानी से पहुंचें!
हौज खास विलेज में रूफटॉप बार्स, लाइव म्यूजिक और ट्रेंडी पब्स न्यू ईयर को स्पेशल बनाते हैं. झील के किनारे पार्टी करें, डीजे बीट्स पर डांस करें और स्वादिष्ट फूड एंजॉय करें. युवाओं और कपल्स के लिए परफेक्ट. यहां की वाइब्स बोहेमियन और रिलैक्सिंग हैं न्यू ईयर की रात को अनफॉरगेटेबल बनाएं!.
इंडिया गेट पर न्यू ईयर की रात आतिशबाजी, पिकनिक और फैमिली गेदरिंग का मजा अलग ही है. रात में लाइट्स से जगमगाता यह लैंडमार्क हजारों लोगों को आकर्षित करता है। स्ट्रीट फूड, बलून्स और सेल्फी पॉइंट्स के साथ शांत लेकिन उत्साही माहौल। फैमिली या फ्रेंड्स के साथ पिकनिक स्पॉट बुक करें!.
एयरोसिटी के 5-स्टार होटल्स जैसे Pullman, Novotel और Andaz में न्यू ईयर की ग्रैंड पार्टीज होती हैं. अनलिमिटेड ड्रिंक्स, गाला डिनर, लाइव डीजे और सेलिब्रिटी परफॉर्मेंस. अगर आप लग्जरी और हाई-एनर्जी पार्टी चाहते हैं, तो यहां बुकिंग करें. एयरपोर्ट के पास होने से सुविधाजनक भी.
कुतुब मीनार पर न्यू ईयर की रात लाइट एंड साउंड शो और फेस्टिव लाइट्स का मजा लें. आसपास के कैफे में डिनर के साथ हिस्टोरिकल बैकड्रॉप में जश्न मनाएं. शांत लेकिन मैजिकल माहौल कपल्स और हिस्ट्री लवर्स के लिए आइडियल. आतिशबाजी और फोटोज के लिए बेस्ट स्पॉट.
साकेत का सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल न्यू ईयर पर डेकोरेशन्स, लाइव इवेंट्स और क्राउड से भर जाता है. शॉपिंग, फूड कोर्ट, मूवीज और आउटडोर परफॉर्मेंस. फैमिली या फ्रेंड्स ग्रुप के लिए सेफ और फन ऑप्शन. मिडनाइट काउंटडाउन यहां धमाकेदार होता है.
दिल्ली की कई रूफटॉप लोकेशंस पर न्यू ईयर फायरवर्क्स के साथ पार्टी करें. आतिशबाजी का नजारा ऊपर से अद्भुत लगता है. टिप्स: एडवांस बुकिंग करें, कैब या मेट्रो यूज करें, सेफ्टी का ध्यान रखें और नए साल की शुरुआत पॉजिटिव एनर्जी के साथ करें। हैप्पी न्यू ईयर 2026.