New year 2026 हो या Christmas 2025 सेलिब्रेशन! दोस्तों संग खोले ये खास बोतलें

Credit : Create By AI Sora

असली मज़ा तो यहीं है!

भारत में शराब पीने की कल्चर बदल गया है, लेकिन दिल अभी भी उन पुरानी, भरोसेमंद बोतलों पर अटका है जो 800 रुपये से कम में मिलती हैं.ये वो बोतलें हैं जिनके साथ हम बड़े हुए. हॉस्टल की छतें, गोवा की ट्रिप, पहली सैलरी, पहला ब्रेकअप… सब इन्हीं के साथ. तो तैयार हो जाओ, क्योंकि इस साल को अलविदा कहने से पहले याद करें कुछ पुरानी बातें....

Credit : Create By AI Sora

इंपीरियल ब्लू

अगर भारत को अपना फेवरेट ड्रिंकिंग पार्टनर चुनना होता, तो इंपीरियल ब्लू बिना वोटिंग के जीत जाती. देर रात छत पर गपशप, दोस्तों का ग्रुप पार्टी जिसमें किसी को व्हिस्की समझ नहीं आती ये हमेशा काम आती है. 'Men Will Be Men' वाला ऐड आज भी याद है ना?. ये वो व्हिस्की है जो कभी धोखा नहीं देती पर हमेशा स्मूथ और सस्ती रहती है.

Credit : Create By AI Grok

ब्लेंडर्स प्राइड & रॉयल स्टैग

ब्लेंडर्स प्राइड (₹700) ओक, कारमेल, हल्के मसाले के स्वाद के साथ नीट भी पी सकते हो, सोडा डालो तो और मजा. वहीं रॉयल स्टैग (₹800) 1995 से आज तक, कभी निराश नहीं किया. सुनहरा रंग, हल्की फ्रूटी खुशबू, स्मोकी फिनिश. दोनों का टैगलाइन एक ही है 'कम पैसों में भी लगे कि कुछ बड़ा पी रहे हो.' शादी में, प्रमोशन पार्टी में या बस ऐसे ही ये दोनों हमेशा फिट बैठती हैं.

Credit : Create By AI Grok

ओल्ड मोंक

ओल्ड मोंक सर्दियों की रात, कंबल में लिपटकर, कोका-कोला के साथ या नीट हर तरीके से परफेक्ट है. कॉलेज की छत पर दोस्तों संग पार्टी, पहाड़ों की ट्रिप, पहली ठंडक सब इसमें बंद है. 700 तक में आराम से आ जाएगी.

Credit : Create By AI Grok

वोडका गैंग

800 से कम में वोडका के साथ एक शानदार पार्टी हो सकती है. मैजिक मोमेंट्स जो महज ₹570–650 में आ जाएगी. मैजिक मोमेंट्स कॉलेज कैंटीन से घर की पार्टी तक का सुपरस्टार रहा है. ग्रीन एप्पल, लेमन, चॉकलेट – फ्लेवर भी हैं!. खासकर गर्ल्स गैंग के बीच यह ज्यादा पॉपुलर है.

Credit : Create By AI Grok

हिडन जेम्स

वो नाम जो कम लोग जानते हैं, पर पीकर भूल नहीं पाते. 800 से कम में प्रीमियम फील. रॉकफोर्ड रिजर्व दिखने में लगती है 2000 की, अक्सर 800 से कम में मिल जाती है. ऑफिसर्स चॉइस ब्लू- पुरानी फिल्मों जैसा नॉस्टैल्जिया, आज भी टॉप सेलर. ये वो बोतलें हैं जिन्हें पीकर लोग कहते हैं- 'भाई ये कितने की थी? सच में?.'

Credit : Create By AI Grok

कैप्टन मॉर्गन-बकार्डी ब्लैक

कैप्टन मॉर्गन (₹610) - मसालेदार, मीठा, कोक के साथ लिया जा सकता है. बकार्डी ब्लैक (₹620)- डार्क, स्मोकी, ओल्ड मोंक का कूल कजिन..कॉन्टेसा- आर्मी कैंटीन की जान। ठंडे इलाकों में गर्माहट का दूसरा नाम. इनके साथ सर्दी भी डरती है.

Credit : Create By AI Grok

आज शाम क्या पी रहे हो?

700 की बोतल में भी उतना ही मज़ा है जितना 7000 की में. इन सस्ती बोतलों ने दोस्ती बनाई, ब्रेकअप संभाला, जॉब मिलने का जश्न मनाया, शादी में नचाया. कभी-कभी सबसे बेहतरीन कहानियां सबसे सस्ती शराब से लिखी जाती हैं. तो इस नए साल जरूर खोलें दोस्तों के साथ यह बोतलें...

Credit : Create By AI Grok
More Stories