Christmas 2025 : सिर्फ केक ही नहीं ये डिश भी बनाती है आपके फेस्टिवल को खास

Credit : Create By AI

प्लम केक

ये वो केक है जिसके बिना भारत में क्रिसमस अधूरा है. महीनों पहले से किशमिश, काजू, बादाम, संतरे का छिलका रम या शराब में भिगोया जाता है. फिर मसाले, देसी घी और ब्राउन शुगर डालकर धीमी आँच पर बेक किया जाता है. काटते ही जो खुशबू आती है, वो बरसों की यादें ताज़ा कर देती है.

Credit : Create By AI

बेबिंका

गोवा की सबसे पुरानी और सबसे मेहनत वाली मिठाई. नारियल का ताज़ा दूध, अंडे की जर्दी, घी और चीनी से 7 से 16 परतें बनाई जाती हैं. हर परत को अलग-अलग ओवन में सेंका जाता है. ऊपर से चमकदार ब्राउन, अंदर से नरम और जूसी. एक बार खाओगे तो साल भर याद रहेगी!

Credit : Create By AI

कुलकुल्स

छोटे-छोटे घुंघराले आकार के तले हुए मीठे टुकड़े. आटे में घी और चीनी मिलाकर लम्बी रस्सी बनाई जाती है, फिर छोटे-छोटे टुकड़े करके काँटे पर लपेटकर तला जाता है. चाय के साथ खाओ या अकेले मुट्ठी भर के – रुकने का नाम नहीं लेते. गोवा-महाराष्ट्र के घरों में बच्चे इन्हें छुपाकर खाते हैं.

Credit : Create By AI

इलाहाबादी केक

इसमें सिर्फ़ मेवे ही नहीं, पेठा, मार्मलेड, देसी घी और रम में भिगोए फ्रूट्स डाले जाते हैं. स्वाद ऐसा कि दुकानों के केक भूल जाओगे. पुराने ज़माने में इसे लकड़ी के चूल्हे पर बेक किया जाता था. आज भी कुछ घरों में महीनों पहले तैयारी शुरू हो जाती है.

Credit : Create By AI

रोज कुकीज़

लोहे के खास साँचे में डालकर गर्म तेल में डुबोया जाता है. बाहर से कुरकुरी, अंदर से हल्की मीठी. फूल का आकार इतना सुंदर कि बच्चे पहले फोटो खींचते हैं, फिर खाते हैं. केरल, गोवा और मंगलौर में इसे 'अच्यप्पम' भी कहते हैं.

Credit : Create By AI

क्रिसमस पुडिंग

सूखे मेवे, ब्रेड क्रम्ब्स, अंडे, मसाले और रम को मिलाकर भाप में घंटों पकाया जाता है. सर्व करते वक्त उस पर रम डालकर आग लगाई जाती है नीली आग में पुडिंग जलता हुआ आता है. कई ईसाई परिवारों में इसे साल भर पहले बनाकर रखते हैं जितना पुराना, उतना स्वादिष्ट.

Credit : Create By AI

और भी हैं ढेर सारी मिठाइयां!

1-छेना पोड़ा (ओडिशा का भुना हुआ पनीर केक) 2-नेवरियोस / गुजिया (मीठी गुजिया जिसमें नारियल-चीनी की स्टफ़िंग) 3-नानखटाई और घर की बनी ढेर सारी कुकीज़ 4-हर घर का अपना खास स्वाद और अपनी खास रेसिपी!

Credit : Create By AI
More Stories