Christmas 2025 : एक साधारण लड़की जिसने 'मदर मैरी' बनकर बदला था इतिहास
रूपाली राय
December 7, 2025
Credit : AI
मदर मैरी
क्रिसमस सिर्फ़ सैंटा और उपहारों की कहानी नहीं. यह एक साधारण लड़की की असाधारण यात्रा है जिसने दुनिया बदल दी.
Credit : Create By AI
नाज़रेथ की साधारण लड़की
लगभग 2000 साल पहले, गलीली के छोटे से गांव नाज़रेथ में रहती थी एक कुंवारी लड़की मरियम (मैरी). वह जोसफ नाम के बढ़ई से सगाई कर चुकी थी.
Credit : Create By AI
स्वर्गदूत का संदेश
एक दिन अचानक स्वर्गदूत गेब्रियल प्रकट हुए और बोले प्रभु तुम्हारे साथ है… तुम गर्भवती होगी और एक पुत्र को जन्म देंगी, उसका नाम यीशु रखना.'
Credit : Create By AI
प्रभु की दासी
मैरी ने विनम्रता से कहा, 'मैं प्रभु की दासी हूं और मैं उनका हर आदेश मानूंगी. उस पल दुनिया का इतिहास बदल गया.
Credit : Create By AI
एलिज़ाबेथ के घर
मैरी अपनी रिश्तेदार एलिज़ाबेथ (जो बूढ़ी उम्र में गर्भवती थीं) से मिलने पहाड़ी इलाके में गईं. एलिज़ाबेथ ने कहा, 'तूम धन्य है, और तुम्हारे गर्भ का फल धन्य है.'
Credit : Create By AI
बेथलेहेम की कठिन यात्रा
रोमन सम्राट के आदेश से जनगणना के लिए जोसफ और गर्भवती मैरी को 130 किमी का सफ़र करना पड़ा.
Credit : Create By AI
प्रसव पीड़ा
बेथलेहेम पहुंचते ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. सभी सरायें भरी थी. अंत में एक गुफा-नुमा चरनी में जगह मिली.
Credit : Create By AI
यीशु मसीह का जन्म
उसी रात मैरी ने अपने बेटे यीशु मसीह को जन्म दिया. कपड़े में लपेटकर चरनी (पशुओं का दाना-डिब्बा) में लिटाया. दुनिया के उद्धारकर्ता का जन्म इतनी सादगी में!.
Credit : Instagram : jesuschristtheking_official
तारों का चमत्कार
स्वर्गदूतों ने चरवाहों को खबर दी. पूर्व से तीन विद्वान एक चमकते तारे का पीछा करते हुए आए. सबने उस बच्चे को दंडवत किया.
Credit : Instagram : jesuschristtheking_official
मैरी ने सब याद रखा
बाइबल कहती है, 'मरियम इन सब बातों को अपने मन में रखती और बार-बार सोचती थी.' आज भी हर क्रिसमस पर हम उनकी हिम्मत, विश्वास और ममता को याद करते हैं.