सर्दियों में नहीं फटेगी एड़ियां, बस करें ये काम

Credit : AI SORA

एड़ियों को कैसे बनाएं मुलायम?

सर्दियों में ठंड के कारण एड़ियां फटने लगती हैं. कई बार तो खून भी आने लगता है. ऐसे में फटी एड़ियों को मुलायम रखने के लिए आप ये तरीके आजमा सकते हैं.

Credit : META AI

मॉइस्चराइज़ करें

नहाने के बाद तुरंत एड़ियों पर थिक मॉइस्चराइज़र या क्रीम लगाएं. इससे नमी लंबे समय तक बनी रहती है और एड़ियां फटेगी भी नहीं.

Credit : META AI

गुनगुने पानी से पैर धोएं

एड़ियों को सॉफ्ट रखने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसलिए हमेशा गुनगुने पानी से ही सर्दियों में पैर धोएं.

Credit : META AI

फुट स्क्रब करें

स्क्रब करने से डेड स्किन हटती है और एड़ियां मुलायम रहती हैं. प्यूमिक स्टोन या हल्के स्क्रबर का उपयोग करें.

Credit : META AI

सॉफ्ट कॉटन सॉक्स पहनें

कॉटन सॉक्स आपके पैरों को गर्म रखते हैं और नमी को लॉक करते हैं. इससे एड़ियां फटने से बचती हैं.

Credit : meta ai

पेट्रोलियम जेली आएगी काम

सोने से पहले पैरों पर पेट्रोलियम जेली लगाकर सॉक्स पहन लें. सुबह तक एड़ियां स्मूद हो जाएंगी.

Credit : META AI

नारियल का तेल

नारियल का तेल स्किन के लिए फायदेमंद होता है. इसे पैरों में लगाने से एड़ियां मुलायम रहेगी और फटने की समस्या कम हो जाएगी.

More Stories