क्या प्यार का नया दुश्मन 'घोस्टिंग'

Credit : Create By AI

क्या घोस्टिंग है?

घोस्टिंग मतलब है कोई व्यक्ति अचानक आपकी जिंदगी से गायब हो जाए. जिससे आप रोज़ बात करते थे, अब मेसेज अनरीड रहे कोई जवाब न दें. हमेंशा कॉल पर 'बिज़ी' टोन, जवाब ज़ीरो. मानो वो इंसान कभी था ही नहीं.

Credit : Create By AI

मॉडर्न डेटिंग में घोस्टिंग क्यों?

प्यार अब 'कंवीनियंस' का खेल बन गया हो. जो सिर्फ सोशल मीडिया से जुड़ते हैं और बिना किसी एहसास के अलग हो जाते हैं बिना कोई वजह बताए.

Credit : Create By AI

कमिटमेंट का डर

जब बात गंभीर होने लगे या पार्टनर को लगता है कि ये तो सीरियस हो रहा है तो उन्हें ब्रेकअप बोलने की हिम्मत नहीं होती। वह आसान रास्ता निकालते है बस ब्लॉक कर दो, गायब हो जाओ. घोस्टिंग = कॉन्फ्लिक्ट से भागना.

Credit : Create By AI

डेटिंग ऐप्स का असर

घोस्टिंग में स्वाइप कल्चर को बढ़ावा दिया है. इस पार्टनर के साथ थोड़ा सा बोरिंग लगता है अगला प्रोफाइल रेडी रहता है. इसमें इमोशनल कनेक्शन कम, और ऑप्शन्स ज़्यादा होते हैं.

Credit : Create By AI

घोस्टिंग का दर्द

अचानक सन्नाटा...'और पार्टनर सोचने लगता है कि मैंने क्या गलत किया?. इससे कॉन्फिडेंस डगमगाता है और कई बार व्यक्ति डिप्रेशन तक पहुंच जाता है.

Credit : Create By AI

इसे पर्सनली मत लो

जो बात तक नहीं कर सकता, वो रिश्ते लायक नहीं उसकी कमज़ोरी है, तुम्हारी गलती नहीं. जवाब न मिले तो खुद से क्लोजर लो। तुम बेस्ट हो, याद रखो!

Credit : Create By AI

खुद को हील कैसे करें?

दोस्तों से बात करो, हॉबी, जिम, करियर पर फोकस करो और एन्जॉय करो ज़रूरत हो तो काउंसलर से मिलो। खुद से प्यार करो जो सबसे अच्छी हीलिंग है.

Credit : Create By AI
More Stories