November 3, 2025
घोस्टिंग मतलब है कोई व्यक्ति अचानक आपकी जिंदगी से गायब हो जाए. जिससे आप रोज़ बात करते थे, अब मेसेज अनरीड रहे कोई जवाब न दें. हमेंशा कॉल पर 'बिज़ी' टोन, जवाब ज़ीरो. मानो वो इंसान कभी था ही नहीं.
प्यार अब 'कंवीनियंस' का खेल बन गया हो. जो सिर्फ सोशल मीडिया से जुड़ते हैं और बिना किसी एहसास के अलग हो जाते हैं बिना कोई वजह बताए.
जब बात गंभीर होने लगे या पार्टनर को लगता है कि ये तो सीरियस हो रहा है तो उन्हें ब्रेकअप बोलने की हिम्मत नहीं होती। वह आसान रास्ता निकालते है बस ब्लॉक कर दो, गायब हो जाओ. घोस्टिंग = कॉन्फ्लिक्ट से भागना.
घोस्टिंग में स्वाइप कल्चर को बढ़ावा दिया है. इस पार्टनर के साथ थोड़ा सा बोरिंग लगता है अगला प्रोफाइल रेडी रहता है. इसमें इमोशनल कनेक्शन कम, और ऑप्शन्स ज़्यादा होते हैं.
अचानक सन्नाटा...'और पार्टनर सोचने लगता है कि मैंने क्या गलत किया?. इससे कॉन्फिडेंस डगमगाता है और कई बार व्यक्ति डिप्रेशन तक पहुंच जाता है.
जो बात तक नहीं कर सकता, वो रिश्ते लायक नहीं उसकी कमज़ोरी है, तुम्हारी गलती नहीं. जवाब न मिले तो खुद से क्लोजर लो। तुम बेस्ट हो, याद रखो!
दोस्तों से बात करो, हॉबी, जिम, करियर पर फोकस करो और एन्जॉय करो ज़रूरत हो तो काउंसलर से मिलो। खुद से प्यार करो जो सबसे अच्छी हीलिंग है.