साग को धोने में नहीं आएगी झंझट, बस आजमाएं ये हैक्स

Credit : META AI

साग है टेस्टी सब्जी

सर्दी में साग की सब्जी का अपना ही अलग स्वाद है, लेकिन इसे धोना सबसे बड़ा और झंझट का काम है. हालांकि, आप कुछ हैक्स से आसानी से साग धो सकते हैं.

Credit : META AI

ठंडे पानी में भिगोएं

साग को सबसे पहले ठंडे पानी में 10-15 मिनट के लिए भिगो दें. इससे मिट्टी और रेत तलछट में जम जाएगी और साग की पत्तियां फ्रेश रहेंगी.

Credit : AI Perplexity

नमक आएगा काम

पानी में एक चुटकी नमक डालकर साग भिगोने से कीड़े और कीट आसानी से निकल जाते हैं. यह तरीका खासकर घर के बाग़ीचे से आए साग के लिए बहुत उपयोगी है.

Credit : canva

पत्तियों को धीरे-धीरे धोएं

साग की पत्तियों को हाथ से धीरे-धीरे फड़फड़ाते हुए धोना चाहिए, ताकि मिट्टी पूरी तरह निकल जाए और पत्तियों का नुकसान न हो.

Credit : META AI

छोटे हिस्सों में धोएं

साग की बड़ी मात्रा को एक साथ धोने की बजाय छोटे हिस्सों में धोएं. इससे हर पत्ती अच्छी तरह साफ़ हो जाएगी.

Credit : Canva

साफ़ पानी से धोएंं

सभी हैक्स के बाद साग को साफ़ पानी में अच्छी तरह से धोना न भूलें, ताकि कोई भी सिरका या नमक की खुशबू न रहे.

Credit : canva

सुखाने के आसान तरीके

धोने के बाद साग को साफ़ कपड़े या पेपर टॉवल पर रखकर सुखाएं, इससे पत्तियां नरम और ताज़ा रहेंगी.

Credit : AI perplexity

फ्रिज में स्टोर करना

अगर तुरंत इस्तेमाल नहीं करना है तो सुखा हुआ साग एयरटाइट डिब्बे में रखकर फ्रिज में स्टोर करें. यह 2-3 दिन तक ताज़ा रहेगा.

Credit : canva
More Stories