क्या है Wild Travel Trend, जिसके लिए Zen Z हो रहे क्रेजी

Credit : canva

क्या है वाइल्ड ट्रैवल ट्रेंड?

जेन जेड के बीच वाइल्ड ट्रैवल ट्रेंड कर रहा है, जहां आज लोग नेचर के करीब जाकर तैरने का नया तरीका अपनाने लगे हैं, जिसे वाइल्ड स्विमिंग कहा जाता है. नदियां, झीलें और समुद्र के प्राकृतिक पानी में तैरना अब सिर्फ एक्सरसाइज नहीं, बल्कि वेलनेस का नया ट्रेंड बन गया है.

Credit : canva

वाइल्ड स्विमिंग क्या है?

वाइल्ड स्विमिंग का मतलब है प्राकृतिक वाटर सोर्स जैसे नदियों, झीलों या समुद्र में तैरना. यह स्विमिंग का पुराना तरीका है, लेकिन कोविड के बाद वेस्टर्न देशों में इसे नए रूप में अपनाया जाने लगा.

Credit : canva

प्राचीन समय से जुड़ी परंपरा

सिंधु घाटी सभ्यता ने मोहनजोदड़ो में ‘ग्रेट बाथ’ बनाया था. उस समय शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि फ्यूचर में स्विमिंग पूल और वाइल्ड स्विमिंग इतनी पॉपुलर हो जाएगा.

Credit : canva

ट्रेंड क्यों बढ़ रहा है?

आज लोग सिर्फ होटल या रिजॉर्ट के पूल में तैरने से बोर हो गए हैं. नेचर के पास जाकर तैरना नए अनुभव और वेलनेस के लिए ट्रेंड बन गया है.

Credit : canva

इस ट्रेंड के फायदे

वाइल्ड स्विमिंग से इम्यूनिटी मजबूत होती है, स्ट्रेस और एंग्जायटी कम होते हैं, मसल रिकवरी तेज होती है और माइंड क्लटर से छुटकारा मिलता है.

Credit : canva

नेचर से कनेक्शन

पानी में उतरते ही सीधे नेचर से जुड़ाव महसूस होता है. यह अनुभव मानसिक स्वास्थ्य और आत्मा के लिए फायदेमंद है.

Credit : canva

कोविड के दौरान बढ़ा ट्रेंड

लॉकडाउन के समय लोगों ने स्विमिंग को सिर्फ फिटनेस का तरीका नहीं, बल्कि वेलनेस और माइंड-रीसेट का नया तरीका मान लिया.

Credit : canva

होटल और रिजॉर्ट्स की नई पेशकश

लक्ज़री होटल और रिजॉर्ट्स अब वाइल्ड स्विमिंग को अपनी सर्विस में शामिल कर रहे हैं, ताकि मेहमान नेचर और वेलनेस का एक्सपीरियंस एक साथ ले सकें.

Credit : canva
More Stories