क्या पुरुषों को भी होता है मेनोपॉज़? सैफ ने बताई सच्चाई

Credit : canva

क्या है एंड्रोपॉज़?

क्या आप जानते हैं पुरुषों को भी मेनोपॉज़ होता है, जिसे एंड्रोपॉज़ कहा जाता है. यह एक मेडिकल कंडीशन है जिसमें पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरोन और अन्य हार्मोन्स धीरे-धीरे कम होने लगते हैं. यह 40 से 55 साल की उम्र के बीच शुरू होता है.

Credit : canva

टेस्टोस्टेरोन क्या करता है?

टेस्टोस्टेरोन पुरुषों की मसल्स, एनर्जी, मूड और सेक्स ड्राइव को कंंट्रोल करता है. इसकी कमी से शरीर और मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.

Credit : canva

एंड्रोपॉज़ के आम लक्षण

एंड्रोपॉज़ के आम लक्षण में थकान और एनर्जी लेवल में गिरावट, सेक्स ड्राइव कम होना या मॉर्निंग इरेक्शन में कमी, नींद की दिक्कतें या वजन बढ़ना, मूड स्विंग्स, चिड़चिड़ापन या फोकस की कमी और मसल्स लॉस और कमजोरी शामिल है.

Credit : canva

अक्सर कर देते हैं नजरअंदाज

पुरुष आमतौर पर इन बदलावों को उम्र बढ़ने का असर समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन कई बार ये एंड्रोपॉज़ का संकेत होते हैं.

Credit : canva

हर पुरुष में नहीं होता एंड्रोपॉज़

हर महिला मेनोपॉज़ से गुजरती है, लेकिन हर पुरुष एंड्रोपॉज़ का एक्सपीरियंस नहीं करता. यह लाइफस्टाइल, तनाव और हेल्थ पर भी निर्भर करता है.

Credit : canva

दिक्कत हार्मोन नहीं, लाइफस्टाइल भी

स्ट्रेस, खराब खानपान, स्मोकिंग, अल्कोहल और नींद की कमी टेस्टोस्टेरोन लेवल को तेजी से गिरा सकती है.

Credit : canva

डॉक्टर की सलाह?

ज्यादातर मामलों में दवाइयां पहला सॉल्यूशन नहीं होतीं. एक्सपर्ट्स पहले नेचुरल तरीकों से हार्मोन बैलेंस करने की सलाह देते हैं.

Credit : canva

करें ये काम

लाइफस्टाइल बदलें. इसके लिए स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और रोजाना एक्सरसाइज करें. हाई प्रोटीन और बैलेंस डाइट लें. अच्छी नींद और स्ट्रेस मैनेजमेंट बेहद जरूरी है.

Credit : canva
More Stories