दिल्ली के प्रदूषण में इन चीजों को खाने से बचें, वरना हो जाएंगे बीमार

Credit : Canva

दिल्ली में प्रदूषण का मौसम

हर साल अक्टूबर-नवंबर में दिल्ली की हवा खराब हो जाती है. मास्क और एयर प्यूरीफायर के साथ-साथ अपने खानपान का भी ध्यान रखें. कुछ खाद्य पदार्थों से बचना जरूरी है!

Credit : Canva

स्ट्रीट फूड न चुनें

स्ट्रीट फूड खुले में बनता है, जहां हवा के प्रदूषक (जैसे कार्बन मोनोऑक्साइड) खाने पर जम सकते हैं. इससे सांस और पेट की समस्याएं हो सकती हैं. घर का ताजा खाना चुनें

Credit : Canva

कच्चे फल और सब्जियां

खुले में रखे फल-सब्जियां धूल और प्रदूषक सोख लेते हैं. इन्हें कच्चा खाने से फेफड़ों और लीवर पर असर पड़ सकता है. फल-सब्जियों को अच्छे से धोएं, छीलें या पकाएं.

Credit : Canva

गंदा पानी

खराब AQI के दौरान पानी में भी प्रदूषक घुल सकते हैं. गंदा पानी पीने या खाना बनाने से पेट में इन्फेक्शन हो सकता है. हमेशा फ़िल्टर्ड या बोतलबंद पानी इस्तेमाल करें.

Credit : Canva

खुला बुफे खाना

त्योहारों में खुले बुफे का खाना धूल और प्रदूषकों से दूषित हो सकता है. इससे स्वाद खराब होने के साथ एलर्जी भी हो सकती है. घर के अंदर ताजा पकाया खाना खाएं.

Credit : Canva

डेयरी उत्पाद

दूध, दही, पनीर जैसी चीजें अगर ठीक से पैक न हों, तो प्रदूषक सोख सकती हैं. प्रदूषित हवा गायों के दूध को भी प्रभावित कर सकती है. pasteurized और रेफ्रिजरेटेड डेयरी उत्पाद चुनें.

Credit : Canva

मशरूम खाने से बचें

शरूम नमी में उगते हैं और हवा के प्रदूषक आसानी से सोख लेते हैं. खराब AQI में इन्हें खाने से बचें.

Credit : Canva

मछली और समुद्री भोजन

हवा के प्रदूषक पानी में घुलकर मछलियों को दूषित कर सकते हैं. बड़ी मछलियों की तुलना में छोटी मछलियां (जैसे सार्डिन) सुरक्षित हैं.

Credit : Canva
More Stories