मैथिली ठाकुर एक बेहतरीन प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्होंने इंडियन क्लासिकल म्यूजिक और लोक गीत में ट्रेनिंग ली है.
Credit : instagram-@maithilithakur
राजनीति में रखेंगी कदम!
कहा जा रहा है कि जल्द ही मैथिली ठाकुर राजनीति में आ सकती हैं. दरअसल मीडिया में चर्चा है कि बीजेपी उन्हें टिकट दे सकती है.
Credit : instagram-@maithilithakur
मैथिली की फेवरेट है साड़ी
मैथिली अपनी मीठी आवाज के अलावा, बेहतरीन साड़ी पहनने के लिए भी जानी जाती हैं. उनका साड़ी कलेक्शन काफी अच्छा है.
Credit : instagram-@maithilithakur
बनारसी साड़ी की शौकीन
मैथिली ठाकुर अक्सर बनारसी साड़ी पहनें नजर आती हैं और वह हमेशा इस लुक में चार चांद लगा देती हैं.
Credit : instagram-@maithilithakur
सिंपल बनारसी साड़ी
हाल ही में अपने बर्थडे पर भी मैथिली ऑरेंज कलर की सुंदर बनारसी साड़ी पहनें दिखी. इसके साथ उन्होंने ज्वेलरी कैरी की है, जो उनके लुक को और इन्हांस कर रहा है.
Credit : instagram-@maithilithakur
साड़ी के साथ टेंपल ज्वेलरी
इस पिंक और ऑरेंज कलर की साड़ी में मैथिली का लुक देखने लायक है. साड़ी के साथ सिंगर ने टेंपल ज्वेलरी पहनी है.
Credit : instagram-@maithilithakur
प्रिंटेड साड़ी डिजाइन
इस प्रिंटेड साड़ी डिजाइन में भी मैथिली ठाकुर बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनका लुक देखने लायक है.