Maithili Thakur के ये साड़ी लुक्स है कमाल

Credit : instagram-@maithilithakur

कौन हैं मैथिली ठाकुर?

मैथिली ठाकुर एक बेहतरीन प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्होंने इंडियन क्लासिकल म्यूजिक और लोक गीत में ट्रेनिंग ली है.

Credit : instagram-@maithilithakur

राजनीति में रखेंगी कदम!

कहा जा रहा है कि जल्द ही मैथिली ठाकुर राजनीति में आ सकती हैं. दरअसल मीडिया में चर्चा है कि बीजेपी उन्हें टिकट दे सकती है.

Credit : instagram-@maithilithakur

मैथिली की फेवरेट है साड़ी

मैथिली अपनी मीठी आवाज के अलावा, बेहतरीन साड़ी पहनने के लिए भी जानी जाती हैं. उनका साड़ी कलेक्शन काफी अच्छा है.

Credit : instagram-@maithilithakur

बनारसी साड़ी की शौकीन

मैथिली ठाकुर अक्सर बनारसी साड़ी पहनें नजर आती हैं और वह हमेशा इस लुक में चार चांद लगा देती हैं.

Credit : instagram-@maithilithakur

सिंपल बनारसी साड़ी

हाल ही में अपने बर्थडे पर भी मैथिली ऑरेंज कलर की सुंदर बनारसी साड़ी पहनें दिखी. इसके साथ उन्होंने ज्वेलरी कैरी की है, जो उनके लुक को और इन्हांस कर रहा है.

Credit : instagram-@maithilithakur

साड़ी के साथ टेंपल ज्वेलरी

इस पिंक और ऑरेंज कलर की साड़ी में मैथिली का लुक देखने लायक है. साड़ी के साथ सिंगर ने टेंपल ज्वेलरी पहनी है.

Credit : instagram-@maithilithakur

प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

इस प्रिंटेड साड़ी डिजाइन में भी मैथिली ठाकुर बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनका लुक देखने लायक है.

Credit : instagram-@maithilithakur
More Stories