Labubu के बाद मार्केट में आई क्यूट Hirono Doll

Credit : x-@lostinbang7an

V की फोटो वायरल

V की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनके बैग पर एक डॉल नजर आ रही है, जिसे Hirono Doll कहते हैं.

Credit : x-@taejoonpersona

Hirono Doll आखिर है क्या?

यह डॉल चीन के फेमस आर्टिस्ट Kasing Lung ने बनाई है. यह Monster Little Series का हिस्सा है, जो अपने अलग और इमोशनल एक्सप्रेशन वाली डॉल्स के लिए जानी जाती है.

Credit : instagram-@popmart_us

Hirono डॉल का लुक

Hirono की पहचान है उसका बड़ा सिर, झुकी हुई आंखें और विंटेज स्टाइल के कपड़े. इसका लुक थोड़ा सीक्रेट और इमोशनल लगता है.

Credit : instagram-@arttoyfamilia

लिमिटेड एडिशन डॉल

Hirono एक आम टॉय नहीं है. यह लिमिटेड एडिशन कलेक्टर आइटम है. एक बार स्टॉक खत्म हुआ तो दोबारा मिलना मुश्किल, इसलिए लोग इसे पाने की होड़ में हैं.

Credit : instagram-@popmart

सोशल पर Hirono का ट्रेंड

V की फोटो के बाद टिक टॉक, इंस्टाग्राम और एक्स पर #Hirono ट्रेंड करने लगा. फैंस इसकी फोटो, एडिट्स, फैन आर्ट और अनबॉक्सिंग वीडियो शेयर कर रहे हैं.

Credit : instagram-@celinaaarem

एशिया में सबसे ज्यादा बिका Hirono

चीन, जापान और साउथ कोरिया में Toy Stores को Hirono Doll के लिए सैकड़ों इनक्वायरी मिली. कई जगह तो स्टॉक तुरंत आउट हो गया.

Credit : instagram-@blindboxisland

क्या BTS x Hirono Collab आएगा?

फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि Kasing Lung और BTS V मिलकर कोई खास एडिशन लॉन्च कर सकते हैं. हालांकि अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

Credit : instagram-@prisii.shop

डॉल बनी स्टेटमेंट

अब यह सिर्फ एक टॉय नहीं रहा. यह कलेक्शन ट्रेंड, आर्ट स्टेटमेंट और फैंस की क्रिएटिविटी का कैनवास बन गया है.

Credit : instagram-@inaboxstoreofficial
More Stories