November 7, 2025
सर्दियों का मौसम भले ही सुहावना लगे, लेकिन यह स्किन के लिए सबसे मुश्किल समय होता है. इस समय स्किन ड्राई होने लगती है.
नहाने के बाद हल्का गुनगुना नारियल तेल लगाएं. यह त्वचा में गहराई तक जाकर नमी बनाए रखता है और ड्राई पैचेज को खत्म करता है.
शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइज़र है, इसे हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. इससे त्वचा नरम और ग्लोइंग बनती है.
एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक और नमी दोनों देता है. इसे रोज़ाना नहाने के बाद लगाएं, खासकर चेहरे और हाथों पर.
रात में सोने से पहले विटामिन E ऑयल चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें. इससे डैमेज्ड स्किन रिपेयर होती है और ड्राईनेस कम होती है.
थोड़ा सा कच्चा दूध और एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. यह स्किन को पोषण देता है और रूखापन दूर करता है.
रात में सोने से पहले हाइड्रेटिंग नाइट क्रीम लगाएं ताकि स्किन पूरी रात रिपेयर होकर सुबह फ्रेश और सॉफ्ट लगे.