सर्दी में ड्राई स्किन से मिलेगा छुटकारा, बस करें ये काम

Credit : AI GROK

सर्दी में स्किन ड्राईनेस

सर्दियों का मौसम भले ही सुहावना लगे, लेकिन यह स्किन के लिए सबसे मुश्किल समय होता है. इस समय स्किन ड्राई होने लगती है.

Credit : AI GROK

नारियल तेल

नहाने के बाद हल्का गुनगुना नारियल तेल लगाएं. यह त्वचा में गहराई तक जाकर नमी बनाए रखता है और ड्राई पैचेज को खत्म करता है.

Credit : META AI

शहद

शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइज़र है, इसे हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. इससे त्वचा नरम और ग्लोइंग बनती है.

Credit : META AI

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक और नमी दोनों देता है. इसे रोज़ाना नहाने के बाद लगाएं, खासकर चेहरे और हाथों पर.

Credit : META AI

विटामिन E ऑयल लगाएं

रात में सोने से पहले विटामिन E ऑयल चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें. इससे डैमेज्ड स्किन रिपेयर होती है और ड्राईनेस कम होती है.

Credit : META AI

दूध और हल्दी का घरेलू उपाय

थोड़ा सा कच्चा दूध और एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. यह स्किन को पोषण देता है और रूखापन दूर करता है.

Credit : META AI

नाइट क्रीम लगाना न भूलें

रात में सोने से पहले हाइड्रेटिंग नाइट क्रीम लगाएं ताकि स्किन पूरी रात रिपेयर होकर सुबह फ्रेश और सॉफ्ट लगे.

Credit : META AI
More Stories