Christmas 2025: बोरिंग नहीं क्रिसमस पर बनाएं ये वायरल कुकीज़ डिजाइन

Credit : meta ai

वायरल कुकीज डिजाइन

इस बार क्रिसमस सेलिब्रेशन को और खास बनाने के लिए आप नॉर्मल नहीं ये वायरल और ट्रेंडी कुकीज डिजाइन बना सकते हैं.

Credit : meta ai

सेंटा-थीम कुजीज़

सेंटा के चेहरे या उनकी टोपी से इंस्पायर्ड कुजीज़ बच्चों और बड़ों दोनों में काफी पसंद आएंगे.

Credit : meta ai

स्नोफ्लेक ग्लिटर कुजीज़

ग्लिटर और स्नोफ्लेक पैटर्न वाला स्टाइल क्रिसमस नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट माना जा रहा है.

Credit : meta ai

पर्सनलाइज़्ड नेम कुजीज़

मेहमानों के नाम या शुरुआती अक्षरों वाले कुजीज़ अब ट्रेंड में हैं. ये पार्टी में पर्सनल टच दे देते हैं.

Credit : meta ai

बेल्स एंड बो डिज़ाइन कुजीज़

घंटी और रिबन वाले कुजीज़ सिंपल के साथ एलीगेंट भी दिखते हैं, खासकर फैमिली गेट-टुगेदर में.

Credit : meta ai

कैंडी केन प्रिंट कुजीज़

लाल-सफेद स्ट्राइप वाली कैंडी केन डिज़ाइन मीठा और फेस्टिव फील दोनों एक साथ देती है.

Credit : meta ai

क्रिसमस पर छोटे-छोटे गिफ्ट बॉक्स की तरह दिखने वाले कुजीज़ अनोखे और यूनिक लुक देते हैं.

Credit : meta ai
More Stories