December 9, 2025
नया साल आने में बस कुछ ही दिन दूर है. ऐसे में ज्यादातर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं, ताकि आने वाला पूरा साल अच्छा और खुशनुमा बीते. अगर आप भी घूमने की सोच रहे हैं, तो भारत की इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
हिमाचल की राजधानी शिमला सर्दियों में बर्फ की चादर से ढक जाती है.नया साल यहां की बर्फीली गलियों, ठंडी हवा और क्रिसमस मार्केट्स के साथ बेहद खास बन जाता है. इसके अलावा, मनाली अपने एडवेंचर स्पोर्ट्स और शानदार घाटियों के लिए जाना जाता है
सिक्किम के पहाड़, हरे-भरे जंगल और शांत झीलें नए साल पर घूमने के लिए परफेक्ट जगह है. यहां आपको बर्फ से ढकी झील से लेकर वादियां देखने को मिलेगी.
समुद्र तटों की शान, पार्टी कल्चर और ठंडी हवा, गोवा नए साल पर घूमने वालों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां के बीच पर फेस्टिवल और न्यू ईयर नाइट पार्टियां इसे खास बनाती हैं.
सर्दियों में बर्फबारी, डल झील और श्रीनगर के गार्डन रोमांटिक और शानदार है. इसलिए तो कश्मीर को जन्नत कहा जाता है. नए साल के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है.
शाही महलों और झीलों का शहर उदयपुर को भला कोई कैसे अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल न करें. यहां रॉयल एक्सपीरियंस के साथ नए साल का जश्न मनाएं.
नए साल को पीसफुल अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए ऋषिकेश जाएं. गंगा किनारे बैठना, एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे राफ्टिंग का मजा लें.
समुद्र की नीली लहरों और सफेद रेत वाले बीच के साथ अंडमान नए साल पर एक ट्रॉपिकल छुट्टी का अनुभव कराता है. सी एक्टिविटीज और रिज़ॉर्ट लाइफ के साथ यह जगह खास बनती है.