New Year 2026: नए साल पर भारत में घूमने की सबसे बेस्ट जगहें

Credit : meta ai

नए साल पर घूमने का प्लान

नया साल आने में बस कुछ ही दिन दूर है. ऐसे में ज्यादातर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं, ताकि आने वाला पूरा साल अच्छा और खुशनुमा बीते. अगर आप भी घूमने की सोच रहे हैं, तो भारत की इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Credit : meta ai

शिमला- मनाली

हिमाचल की राजधानी शिमला सर्दियों में बर्फ की चादर से ढक जाती है.नया साल यहां की बर्फीली गलियों, ठंडी हवा और क्रिसमस मार्केट्स के साथ बेहद खास बन जाता है. इसके अलावा, मनाली अपने एडवेंचर स्पोर्ट्स और शानदार घाटियों के लिए जाना जाता है

Credit : meta ai

सिक्किम

सिक्किम के पहाड़, हरे-भरे जंगल और शांत झीलें नए साल पर घूमने के लिए परफेक्ट जगह है. यहां आपको बर्फ से ढकी झील से लेकर वादियां देखने को मिलेगी.

Credit : instagram-@millimetre.northeast

गोवा

समुद्र तटों की शान, पार्टी कल्चर और ठंडी हवा, गोवा नए साल पर घूमने वालों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां के बीच पर फेस्टिवल और न्यू ईयर नाइट पार्टियां इसे खास बनाती हैं.

Credit : meta ai

कश्मीर

सर्दियों में बर्फबारी, डल झील और श्रीनगर के गार्डन रोमांटिक और शानदार है. इसलिए तो कश्मीर को जन्नत कहा जाता है. नए साल के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है.

Credit : meta ai

उदयपुर

शाही महलों और झीलों का शहर उदयपुर को भला कोई कैसे अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल न करें. यहां रॉयल एक्सपीरियंस के साथ नए साल का जश्न मनाएं.

Credit : meta ai

ऋषिकेश

नए साल को पीसफुल अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए ऋषिकेश जाएं. गंगा किनारे बैठना, एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे राफ्टिंग का मजा लें.

Credit : meta ai

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

समुद्र की नीली लहरों और सफेद रेत वाले बीच के साथ अंडमान नए साल पर एक ट्रॉपिकल छुट्टी का अनुभव कराता है. सी एक्टिविटीज और रिज़ॉर्ट लाइफ के साथ यह जगह खास बनती है.

Credit : meta ai
More Stories