ऊनी कपड़ों से 5 मिनट में हट जाएंगे रोएं, बस अपनाएं ये धांसू हैक्स

Credit : ai sora

ऊनी कपडों पर रोएं

सर्दियों में ऊनी कपड़े जितने गर्म होते हैं, उतनी ही दिक्कत उनके रोएं से होती है. जैकेट, स्वेटर या शॉल पर जमा ये छोटे-छोटे रोएं लुक को खराब कर देते हैं, लेकिन कुछ आसान और घर पर किए जाने वाले हैक्स से इन रोएं को मिनटों में हटाया जा सकता है.

Credit : ai sora

लिंट रोलर का इस्तेमाल

ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने का सबसे आसान तरीका लिंट रोलर है. इसे कपड़े पर हल्के हाथ से चलाएं और फज़ तुरंत साफ हो जाएगा.

Credit : meta ai

टेप

अगर लिंट रोलर नहीं है, तो चौड़ी सेलोटेप को हाथ पर चिपका लें और चिपचिपी सतह को कपड़े पर टैप करें. इससे रोएं आसानी से निकल आते हैं.

Credit : meta ai

फाइन टूथ कॉम्ब

पतले दांत वाली कंघी को कपड़े पर धीरे-धीरे चलाएं. यह कपड़ों पर फंसे रोएं को सॉफ्टली बाहर निकाल देती है.

Credit : meta ai

रेज़र

पुराना रेज़र लें और स्वेटर की सतह पर बहुत हल्के हाथ से चलाएं. ध्यान रखें, ज्यादा जोर ना लगाएं.

Credit : meta ai

प्यूमिक स्टोन

प्यूमिक स्टोन को कपड़े पर हल्के हाथ से रगड़ें. यह ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने का एक कारगर तरीका है.

Credit : meta ai

फेब्रिक शेवर

अगर आप अक्सर ऊनी कपड़े पहनते हैं, तो फेब्रिक शेवर घर रखना बेहतर है. यह मशीन कुछ सेकंड में ही रोएं साफ कर देती है.

Credit : meta ai

ठंडे पानी में वॉश करें

ऊनी कपड़ों को ठंडे पानी में माइल्ड डिटर्जेंट से धोने पर फाइबर नरम रहते हैं और इससे रोएं नहीं होते हैं.

Credit : meta ai
More Stories