December 10, 2025
सर्दियों में ऊनी कपड़े जितने गर्म होते हैं, उतनी ही दिक्कत उनके रोएं से होती है. जैकेट, स्वेटर या शॉल पर जमा ये छोटे-छोटे रोएं लुक को खराब कर देते हैं, लेकिन कुछ आसान और घर पर किए जाने वाले हैक्स से इन रोएं को मिनटों में हटाया जा सकता है.
ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने का सबसे आसान तरीका लिंट रोलर है. इसे कपड़े पर हल्के हाथ से चलाएं और फज़ तुरंत साफ हो जाएगा.
अगर लिंट रोलर नहीं है, तो चौड़ी सेलोटेप को हाथ पर चिपका लें और चिपचिपी सतह को कपड़े पर टैप करें. इससे रोएं आसानी से निकल आते हैं.
पतले दांत वाली कंघी को कपड़े पर धीरे-धीरे चलाएं. यह कपड़ों पर फंसे रोएं को सॉफ्टली बाहर निकाल देती है.
पुराना रेज़र लें और स्वेटर की सतह पर बहुत हल्के हाथ से चलाएं. ध्यान रखें, ज्यादा जोर ना लगाएं.
प्यूमिक स्टोन को कपड़े पर हल्के हाथ से रगड़ें. यह ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने का एक कारगर तरीका है.
अगर आप अक्सर ऊनी कपड़े पहनते हैं, तो फेब्रिक शेवर घर रखना बेहतर है. यह मशीन कुछ सेकंड में ही रोएं साफ कर देती है.
ऊनी कपड़ों को ठंडे पानी में माइल्ड डिटर्जेंट से धोने पर फाइबर नरम रहते हैं और इससे रोएं नहीं होते हैं.