कब कहां और कैसे घूमें 'भारत का इटली'?

Credit : Instagram: @italy

लवासा

भारत में ही इटली का अनुभव चाहिए तो, महाराष्ट्र के सह्याद्री पहाड़ियों में बसा लवासा आपको बिना पासपोर्ट के यूरोपीय वाइब्स देगा. रंग-बिरंगी बिल्डिंग्स, शांत झील और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर ये जगह हर टूरिस्ट को आकर्षित करती है. यहां की शांति और खूबसूरती सारी टेंशन भुला देती है!.

Credit : Instagram: _official_lavasa_

खूबसूरत शहर

लवासा को इटली के खूबसूरत शहर पोर्टोफिनो की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. मेडिटेरेनियन स्टाइल की कलरफुल बिल्डिंग्स, वरसगांव झील के किनारे बसी सड़कें और सह्याद्री हिल्स का नजारा इसे अनोखा बनाते हैं. ये भारत की पहली प्राइवेट प्लांड हिल सिटी है, जहां नेचर और मॉडर्न प्लानिंग का परफेक्ट मिश्रण है.

Credit : Instagram: puneri_glimpse

सह्याद्री हिल्स से घिरा नजारा

सह्याद्री की हरी-भरी पहाड़ियों और फॉग से ढकी वादियों का व्यू लवासा को जादुई बनाता है. एरियल व्यू में ये जगह किसी विदेशी डेस्टिनेशन जैसी लगती है. यहां की हरियाली और शांति आपको रिफ्रेश कर देगी.

Credit : Instagram: adityab_photography_official

लेकसाइड प्रोमेनेड पर सैर

लवासा का दिल है वरसगांव झील के किनारे की प्रोमेनेड. यहां टहलते हुए कलरफुल बिल्डिंग्स और झील का व्यू देखें. साइकिलिंग करें या बैठकर नेचर को निहारें. फोटोज और वीडियोज के लिए परफेक्ट स्पॉट!.

Credit : Instagram: _avinash.patil

एडवेंचर का मजा

एडवेंचर लवर्स के लिए लवासा जन्नत है! झील पर जेट स्कीइंग, कयाकिंग और बोटिंग करें. पहाड़ियों में ट्रेकिंग या माउंटेन बाइकिंग से रोमांच और प्रकृति के नजारे दोनों मिलेंगे.

Credit : Instagram: xthrill_adventure

यूरोपीय फ्लेवर वाला फूड

झील किनारे कैफे और रेस्टोरेंट्स में यूरोपीय स्टाइल का माहौल और इंटरनेशनल डिशेज का स्वाद लें, साथ में शानदार लेक व्यू यहां का फूड एक्सपीरियंस यादगार रहेगा!.

Credit : Instagram: lavassaa_

लग्जरी स्टे और शानदार व्यू

लवासा के लग्जरी रिसॉर्ट्स में ठहरें, जहां से झील और पहाड़ियों के अमेजिंग व्यू मिलते हैं. सुकून भरी वॉक, पॉजिटिव एनर्जी और लाइफटाइम यादें - सब कुछ यहां है.

Credit : Instagram: italy

लवासा कैसे पहुंचें?

बेस्ट टाइम: अक्टूबर से मार्च. पुणे से सिर्फ 60 किमी, मुंबई से 190 किमी. सड़क मार्ग सबसे अच्छा रास्ते के सीनिक व्यू कमाल के! कार या टैक्सी से 1-2 घंटे में पहुंचें. ट्रेन/फ्लाइट से पुणे आएं फिर रोड से. ट्रिप प्लान करें और इटली का मजा लें!.

Credit : Instagram: italy
More Stories