गमले में आसानी से उगा सकते हैं सर्दी के ये सब्जियां

Credit : ai sora

सर्दी की सब्जियां

सर्दियों में ताजी और न्यूट्रिशन से भरपूर सब्जियों की कमी महसूस होती है. बाजार से केमिकल वाली सब्जी लाने के बजाय आप मूली से लेकर पालक तक इन सब्जियों को गमले में उगा सकते हैं.

Credit : meta ai

पालक

पालक की बीज को गमले या बाल्टी में आसानी से उगाया जा सकता है. सर्दियों में इसे धूप वाले स्थान पर रखें और रोजाना पानी दें. 3-4 हफ्तों में ताजी पालक तैयार हो जाती है.

Credit : meta ai

गाजर

गाजर को गहरी गमले या बोरों में उगाया जा सकता है. मिट्टी ढीली और अच्छी तरह से तैयार होनी चाहिए. सही देखभाल से 50-60 दिन में मीठी और ताजी गाजर मिल जाती है.

Credit : ai sora

बंदगोभी

बंदगोभी थोड़ी मेहनत मांगती है, लेकिन सर्दियों में आप इसे गमले में उगा सकते हैं. गहरी मिट्टी और पर्याप्त धूप मिलने से बंदगोभी अच्छी तरह उग जाएगी.

Credit : ai sora

मूली

मूली जल्दी बढ़ती है और सर्दियों में घर पर उगाने के लिए परफेक्ट है. इसे किसी छोटे गमले में भी उगाया जा सकता है.

Credit : ai sora

पत्ता गोभी

सर्दी के मौसम में पत्ता गोभी की सब्जी खाई जाती है. इस सब्जी को भी गमले या बाल्टियों में उगाया जा सकता है.

Credit : ai sora

घर में उगी सब्जी खाने के फायदे

घर में उगी सब्जी खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं, क्योंकि इनमें केमिकल नहीं होता है. यह पूरी तरह से सेफ होती हैं.

Credit : meta ai

इन बातों का रखें ध्यान

गमले में सब्जी उगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा पानी न दें. इसके अलावा, सब्जियों को जरूरत से ज्यादा धूप भी खराब कर देती है.

Credit : ai sora
More Stories