क्या होती है Bullet Bra, Janhvi से लेकर Kylie jenner तक कर चुकी हैं वियर
हेमा पंत
December 29, 2025
Credit : instagram-@kyliejenner
1940-50 का फैशन ट्रेंड
1940 और 1950 के दशक में एक ऐसी ब्रा ट्रेंड में आई, जिसका नाम सुनकर आज भी लोग चौंक जाते हैं, जिसे Bullet Bra कहा जाता है. उस दौर में इसे लिंगरी डिज़ाइन का सबसे बोल्ड और परफेक्ट स्टाइल माना जाता था.
Credit : instagram-@janhvikapoo
पॉइंटेड ब्रा से हुई शुरुआत
1940 के शुरुआती सालों में पहली नुकीली ब्रा को Chansonette Bra कहा गया. इसका डिजाइन बाकी ब्रा से बिल्कुल अलग और काफी शार्प था.
Credit : ai sora
पिन-अप गर्ल्स की पहली पसंद
इस ब्रा को सबसे पहले फिल्मों की हीरोइनों और पिन-अप मॉडल्स ने अपनाया. इसका मकसद था बॉडी की एक खास सिल्हूट को उभारना था.
Credit : instagram-@hepburnandleigh
क्यों था इतना अलग डिजाइन?
Bullet Bra के कप कोन के आकार के होते थे. यह ब्रा फुल-सपोर्ट देती थी और उस दौर के फैशन स्टेटमेंट को भी शो करती थी.
Credit : instagram-@pictures_in_history
बॉलीवुड भी रहा पीछे नहीं
हॉलीवुड ही नहीं, बल्कि उस समय की कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी इस कोन शेप्ड ब्रा में देखा गया. तब इसे अजीब नहीं, बल्कि स्टाइलिश माना जाता था.
Credit : instagram-@whatkatiediduk
मैडोना ने पहनी ब्रा
1980 के दशक में पॉप स्टार मैडोना ने बुलेट ब्रा पहनकर इसे फिर से चर्चा में ला दिया और यह एक बार फिर फैशन की दुनिया में छा गई.
Credit : instagram-@@madonna
रनवे पर फिर दिखा जलवा
Stella McCartney के Fall 2017 शो में Bullet Bra ने दोबारा रनवे पर एंट्री ली, जहां इसे क्लासिक और मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पेश किया गया.
Credit : instagram-@whatkatiediduk
असली फैशन क्या है?
Bullet Bra हो या नो-ब्रा ट्रेंड, सबसे ज़रूरी है आपका कंफर्ट और कॉन्फिडेंस. फैशन वही सही है, जिसमें आप खुद को अच्छा महसूस करें.