December 28, 2025
नए साल की पहली किरण चूमे तुम्हारा माथा, 2026 हो तुम्हारे लिए फूलों भरा बाग़ा. हर सपना हवा में उड़े, हर आंसू बन जाए मोती, नववर्ष की यह सुगंध फैले तुम्हारी हर राह में.
आकाश में बिखरे रंगों की बारिश हो, हर धड़कन में रहे नई उमंग डूबते सूरज जैसे विदा हो पुराना साल, जीवन में नए रंग लाए नया साल हैप्पी न्यू ईयर 2026!
नया साल आया बनकर उजाला, खुल जाए आपकी किस्मत का ताला. हमेशा आप पर मेहरबान रहे भगवान, हैप्पी न्यू ईयर 2026!
पुराना साल जा रहा है, नया साल दस्तक दे रहा है. 2026 में हर पल खुशियों से भरा हो! नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
जो तुम चाहो वो तुम्हारा हो, हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो नया साल मुबारक हो मेरे यार!
2026 में अपने सपनों को उड़ान दो, नई ऊंचाइयों को छुओ सफलता आपके कदम चूमे! नव वर्ष मुबारक.
2026 तुम्हें दे स्वास्थ्य की चांदी, समृद्धि का सोना, प्यार की बारिश, खुशियों का खज़ाना. हर सुबह मुस्कान से शुरू हो, हर रात सुकून से खत्म, नववर्ष की यह कविता तुम्हारे नाम हो हमेशा.