January 1, 2026
पैसे की कमी किसी भी समय परेशानी का कारण बन सकती है. लेकिन अगर आप थोड़े से स्मार्ट हैक्स अपनाएं, तो साल भर अपने बजट को कंट्रोल में रख सकते हैं. यहां कुछ आसान तरीके दिए गए हैं जो आपके पैसे बचाने में मदद करेंगे.
बार-बार छोटी-छोटी खरीदारी बजट को बिगाड़ सकती है. जरूरी चीज़ें एक साथ खरीदें और 2 महीने तक शॉपिंग टालें. इससे न केवल पैसे बचेंगे बल्कि समय की भी बचत होगी.
हर हफ्ते एक दिन ऐसा रखें जब आप कोई भी गैरजरूरी खर्चा न करें. यह छोटे पैमाने पर भी आपके सालाना बजट में बड़ा फर्क डाल सकता है.
महीने के खर्चों के लिए बजट तय करें और उसी के हिसाब से पैसों का इस्तेमाल करें. अगर बजट हाथ से निकलता है, तो जब तक चीज जरूरी न हो, पैसे खर्च न करें.
घर का खाना खाएं और बाहर के खाने को सीमित करें. साथ ही, खाने की बर्बादी से बचें. यह दोनों ही तरीके आपके पैसों को बचाने में मदद करेंगे.
खर्चों को दो हिस्सों में बांटें. जरूरी (रेंट, बिल, खाने-पीने) और गैरजरूरी (मनोरंजन, फैशन). गैरजरूरी खर्चों पर कंट्रोल रखें.
हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत तय करें, जैसे 500 या 1000 रुपये. छोटे गोल्स पूरे होने से मोटिवेशन बढ़ता है और सालभर की बचत अच्छी हो जाती है.