क्या है Divorce Ring का नया ट्रेंड?

Credit : instagram-@emrata

डाइवोर्स रिंग का ट्रेंड

शादी की अंगूठी जहां रिश्ते की शुरुआत का सिंबल मानी जाती है, वहीं अब एक नया ट्रेंड चर्चा में है, डाइवोर्स रिंग. तलाक के बाद महिलाएं (और कुछ पुरुष भी) अपनी नई शुरुआत को सेलिब्रेट करने के लिए खास अंगूठियां बनवा रहे हैं.

Credit : instagram-@theprestwickplace

क्या होती है डाइवोर्स रिंग?

डाइवोर्स रिंग वह ज्वेलरी है, जिसे तलाक के बाद खुद के लिए बनवाया या खरीदा जाता है.

Credit : instagram-@andreashelleydesigns

शादी की अंगूठी का नया लुक

डाइवोर्स रिंग ट्रेंड में ज्यादातर लोग अपनी सगाई या शादी की अंगूठी को नए तरीके से बनवाते हैं.

Credit : instagram-@reyfinejewelry

ब्लैक डायमंड और यूनिक स्टोन्स

कई महिलाएं डाइवोर्स रिंग के लिए ब्लैक डायमंड, असिमेट्रिकल कट्स और अनकन्वेंशनल स्टोन्स चुन रही हैं, जो “डिफायंस” और इंडिपेंडेंस को दिखाते हैं.

Credit : meta ai

डाइवोर्स रिंग फिंगर

डाइवोर्स रिंग अक्सर मिडिल फिंगर या इंडेक्स फिंगर में पहनी जाती है, ताकि उसका कोई भी विजुअल या सिम्बॉलिक कनेक्शन शादी से न जुड़ा हो.

Credit : instagram-@andreashelleydesigns

इमोशनल हीलिंग का जरिया

यह अंगूठी कई लोगों के लिए खुद को फिर से खोजने, पुराने दर्द से बाहर आने और कंट्रोल अपने हाथ में लेने का सिंबल बन जाती है.

Credit : instagram-@jewellersworkshopnz

ग़म नहीं, सेलिब्रेशन का सिंबल

आज डाइवोर्स को सिर्फ दुख से नहीं जोड़ा जा रहा. डाइवोर्स रिंग पार्टियां, शैंपेन और दोस्तों के साथ नई लाइफ की शुरुआत को सेलिब्रेट करने का जरिया बन चुकी हैं.

Credit : instagram-@westshorediamond
More Stories