जानें कलरफुल फूड्स कैसे बढ़ाते हैं खाने की चाह

Credit : meta ai

क्यों भाता है कलरफुल खाना

क्या आपने नोटिस किया है कि कलरफुल खाने को देख भूख बढ़ जाती है. अक्सर मन फीके रंग के खाने के बजाय रंगीन चीजों पर जाता है.

Credit : meta ai

रंग और दिमाग का कनेक्शन

हम खाना खाने से पहले उसे आंखों से “खाते” हैं. रंग देखकर दिमाग तय करता है कि खाना ताज़ा, टेस्टी या अट्रैक्टिव है या नहीं.

Credit : meta ai

लाल और नारंगी का असर

लाल रंग एनर्जी बढ़ाता है और दिल की धड़कन तेज करता है. यही वजह है कि यह रंग भूख को भी जल्दी जगाता है. फास्ट फूड ब्रांड्स में इसका खूब इस्तेमाल होता है.

Credit : meta ai

पीला रंग

अक्सर आंखों को रंग-बिरंगी चीजें भाती हैं, चाहे वह असल में अच्छी हो या नहीं. ऐसे ही पीला रंग तुरंत ध्यान खींचता है और हल्की-फुल्की भूख जगाता है.

Credit : ai sora

प्लेट का रंग भी करता है कमाल

सिर्फ खाना नहीं, प्लेट का रंग भी भूख पर असर डालता है. हल्के और गर्म रंग खाने को ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं.

Credit : meta ai

रंगों का सही बैलेंस है ज़रूरी

एक ही रंग पर टिके रहने से बेहतर है कि रंगों का बैलेंस बनाया जाए, ताकि खाना भी लुभावना लगे और माहौल भी.

Credit : meta ai

कलरफुल प्लेट, ज्यादा भूख

जितना रंगीन और फ्रेश खाना दिखता है, उतनी ही ज्यादा खाने की चाह पैदा होती है. इसलिए अगली बार खाना परोसते समय रंगों का ध्यान ज़रूर रखें.

Credit : meta ai
More Stories