5-7 हजार रुपये में दिल्ली के पास लॉन्ग वीकेंड में लें बर्फ का मजा

Credit : ANI

लॉन्ग वीकेंड प्लान

इस लॉन्ग वीकेंड यानी 24-26 जनवरी अगर आप दिल्ली के पास कहीं घूमने और स्नोफॉल का मजा लेने का सोच रहे हैं, तो ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जहां 5- 7 हजार रुपये के भीतर ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

Credit : ANI

मसूरी

अगर आपको इस लॉन्ग वीकेंड कम पैसों में स्नोफॉल का आनंद लेना है, तो मसूरी सबसे बेस्ट जगह है. यह दिल्ली से पास है.

Credit : AI SORA

रानीखेत

रानीखेत भी एक बेहद सुदंर जगह है, जो दिल्ली से पास है. आप यहां टाइट बजट में स्नोफॉल देख सकते हैं.

Credit : ANI

लैंसडाउन

लैंसडाउन उत्तराखंड में बसा शहर है. यह हिल स्टेशन ठंड के मौसम में बेहद सुहावना हो जाता है. यहां जमकर बर्फबारी होती है.

Credit : ANI

नाग टिब्बा

इस लिस्ट में नाग टिब्बा भी शामिल है. यहां अक्सर लोग ट्रैक पर जाते हैं. यहां सर्दी के मौसम में अक्सर बर्फबारी होती है.

Credit : ANI

धनौल्टी

मसूरी से आगे स्थित धनौल्टी में बर्फबारी के दौरान देवदार के पेड़ों पर जमी बर्फ देखने लायक होती है.

Credit : ANI

चकराता

चकराता भी एक सुंदर जगह है. यहां पर आप इस लॉन्ग वीकेंड के दौरान स्लोफॉल में मस्ती कर सकते हैं.

Credit : ANI
More Stories