January 23, 2026
इस लॉन्ग वीकेंड यानी 24-26 जनवरी अगर आप दिल्ली के पास कहीं घूमने और स्नोफॉल का मजा लेने का सोच रहे हैं, तो ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जहां 5- 7 हजार रुपये के भीतर ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
अगर आपको इस लॉन्ग वीकेंड कम पैसों में स्नोफॉल का आनंद लेना है, तो मसूरी सबसे बेस्ट जगह है. यह दिल्ली से पास है.
रानीखेत भी एक बेहद सुदंर जगह है, जो दिल्ली से पास है. आप यहां टाइट बजट में स्नोफॉल देख सकते हैं.
लैंसडाउन उत्तराखंड में बसा शहर है. यह हिल स्टेशन ठंड के मौसम में बेहद सुहावना हो जाता है. यहां जमकर बर्फबारी होती है.
इस लिस्ट में नाग टिब्बा भी शामिल है. यहां अक्सर लोग ट्रैक पर जाते हैं. यहां सर्दी के मौसम में अक्सर बर्फबारी होती है.
मसूरी से आगे स्थित धनौल्टी में बर्फबारी के दौरान देवदार के पेड़ों पर जमी बर्फ देखने लायक होती है.
चकराता भी एक सुंदर जगह है. यहां पर आप इस लॉन्ग वीकेंड के दौरान स्लोफॉल में मस्ती कर सकते हैं.