January 10, 2026
उम्र चाहे जो भी हो, रोज कुछ नया सीखना चाहिए. हार्वर्ड हेल्थ के रिसर्च के मुताबिक रोजाना कुछ नया सीखने से कई फायदे मिलते हैं.
रोज कुछ नया सीखने से ब्रेन सेल्स एक्टिव रहते हैं और सोचने-समझने की क्षमता बेहतर होती है.
नए आर्ट या जानकारी सीखने से मेमोरी पावर बढ़ती है और भूलने की समस्या कम होती है.
आर्ट, म्यूजिक, भाषा या कोई नया हुनर सीखने से दिमाग नए तरीके से सोचने लगता है. आपको कई नए-नए विचार आने लगते हैं.
नई चीजें सीखना दिमाग को पॉजिटिव दिशा देता है, जिससे तनाव और चिंता में कमी आती है.
जब आप कुछ नया सीखते हैं, तो खुद पर भरोसा बढ़ता है और खुद को बेहतर महसूस करते हैं. यानी आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता है.
डांस, स्विमिंग या खेल जैसी एक्टिविटीज शरीर के साथ दिमाग को भी चुनौती देती है. इसलिए ऐसे स्किल्स सीखने चाहिए.