मेंटल हेल्थ से लेकर फिजिकल तक, रोज कुछ नया सीखने से मिलते हैं ये फायदे

Credit : meta ai

क्या कहती है रिसर्च?

उम्र चाहे जो भी हो, रोज कुछ नया सीखना चाहिए. हार्वर्ड हेल्थ के रिसर्च के मुताबिक रोजाना कुछ नया सीखने से कई फायदे मिलते हैं.

Credit : meta ai

दिमाग रहता है एक्टिव

रोज कुछ नया सीखने से ब्रेन सेल्स एक्टिव रहते हैं और सोचने-समझने की क्षमता बेहतर होती है.

Credit : meta ai

याददाश्त होती है मजबूत

नए आर्ट या जानकारी सीखने से मेमोरी पावर बढ़ती है और भूलने की समस्या कम होती है.

Credit : meta ai

बढ़ती है क्रिएटिविटी

आर्ट, म्यूजिक, भाषा या कोई नया हुनर सीखने से दिमाग नए तरीके से सोचने लगता है. आपको कई नए-नए विचार आने लगते हैं.

Credit : meta ai

स्ट्रेस होता है कम

नई चीजें सीखना दिमाग को पॉजिटिव दिशा देता है, जिससे तनाव और चिंता में कमी आती है.

Credit : meta ai

कॉन्फिडेंस होता है बूस्ट

जब आप कुछ नया सीखते हैं, तो खुद पर भरोसा बढ़ता है और खुद को बेहतर महसूस करते हैं. यानी आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता है.

Credit : meta ai

फिजिकल बेनेफिट

डांस, स्विमिंग या खेल जैसी एक्टिविटीज शरीर के साथ दिमाग को भी चुनौती देती है. इसलिए ऐसे स्किल्स सीखने चाहिए.

Credit : meta ai
More Stories