January 5, 2026
रिटायरमेंट के बाद हर किसी का सपना होता है एक ऐसी जगह पर बसने का, जहां जिंदगी की रफ्तार धीमी हो, माहौल साफ-सुथरा हो और हर दिन सुकून से बीते. अगर आप भी नौकरी के बाद की जिंदगी को तनाव से दूर, खुशहाल और आरामदायक बनाना चाहते हैं, तो दुनिया के ये देश रिटायरमेंट के लिए बेहतरीन ऑप्शन माने जाते हैं.
फ्रांस सिर्फ शहरों के लिए नहीं, बल्कि इसके शांत गांव, रिटायर्ड लोगों को बेहद पसंद आते हैं. इतना ही नहीं, यहां हेल्थकेयर सिस्टम भी मजबूत है.
पुर्तगाल का अल्गार्वे क्षेत्र समुद्री तटों और शांत माहौल के लिए जाना जाता है. सुरक्षित वातावरण इसे रिटायरमेंट के लिए खास बनाता है.
पनामा रिटायर्ड लोगों के बीच काफी फेमस देश है. यहां की हेल्थकेयर और ट्रांसपोर्ट सुविधाएं अच्छी हैं और जिंदगी बिताने का खर्च भी ज्यादा नहीं है.
टस्कनी की पहाड़ियां, सिसिली के बीच और शानदार खानपान- इटली में रिटायरमेंट लाइफ एक खूबसूरत एक्सपीरियंस बन जाता है.
हरियाली, पहाड़, समुद्र और साफ हवा कोस्टा रिका प्रकृति प्रेमियों के लिए परफेक्ट है. यहां की मेडिकल सुविधाएं किफायती और भरोसेमंद मानी जाती हैं. इसलिए रिटायरमेंट के बाद ये जगह लोगों को काफी पसंद है.
अगर आप रिटायरमेंट के बाद कहीं बाहर बसना चाहते हैं, तो स्विट्जरलैंड एक बेस्ट ऑप्शन है. यह देश साफ-सफाई, सुरक्षा और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां का शांत माहौल रिटायरमेंट के लिए परफेक्ट है.