July 4, 2025
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा कि वे बिहार को स्कॉटलैंड जैसा बनाना चाहते हैं. चलिए देखते हैं स्कॉटलैंड की खूबसूरती.
स्कॉटलैंड, यूनाइटेड किंगडम का एक हिस्सा है. इसकी राजधानी एडिनबर्ग है. यह एक बहुत खूबसूरत देश है.
यह शहर कई पहाड़ियों पर बना हुआ है. यहां का एडिनबर्ग कैसल एक पहाड़ी के ऊपर है, जो असल में एक पुराना ज्वालामुखी था.
ग्लासगो और एबरडीन स्कॉटलैंड के दूसरे बड़े और मशहूर शहर हैं. ग्लासगो की सुंदरता देखने लायक है.
बेन नेविस स्कॉटलैंड और पूरे यूके का सबसे ऊंचा पहाड़ है, जो ग्रैम्पियन पहाड़ों में स्थित है. बर्फ से ढके इस पर्वत का नजारा ही अलग है.
यहां सबसे बड़ी झील है लोच लोमोंड. लोच नेस नाम की झील इसलिए फेमस है, क्योंकि कहा जाता है कि इसमें नेसी नाम का एक राक्षस रहता है.
स्कारा ब्रे नाम का एक प्राचीन गांव स्कॉटलैंड के ऑर्कनी द्वीप पर है. लोग मानते हैं कि यह लगभग 5000 साल पुराना है.
स्कॉटलैंड के आइल ऑफ स्काई पर नीस्ट पॉइंट एक जगह है. यहां बना लाइटहाउस 1900 में बनाया गया था, जो बहुत फेमस है.