तेजस्वी बिहार को बनाएंगे स्कॉटलैंड! देखें इस खूबसूरत देश की झलक

बिहार बनेगा स्कॉटलैंड

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा कि वे बिहार को स्कॉटलैंड जैसा बनाना चाहते हैं. चलिए देखते हैं स्कॉटलैंड की खूबसूरती.

कहां है स्कॉटलैंड?

स्कॉटलैंड, यूनाइटेड किंगडम का एक हिस्सा है. इसकी राजधानी एडिनबर्ग है. यह एक बहुत खूबसूरत देश है.

एडिनबर्ग की खास बात

यह शहर कई पहाड़ियों पर बना हुआ है. यहां का एडिनबर्ग कैसल एक पहाड़ी के ऊपर है, जो असल में एक पुराना ज्वालामुखी था.

ग्लासगो की सुंदरता

ग्लासगो और एबरडीन स्कॉटलैंड के दूसरे बड़े और मशहूर शहर हैं. ग्लासगो की सुंदरता देखने लायक है.

बेन नेविस

बेन नेविस स्कॉटलैंड और पूरे यूके का सबसे ऊंचा पहाड़ है, जो ग्रैम्पियन पहाड़ों में स्थित है. बर्फ से ढके इस पर्वत का नजारा ही अलग है.

स्कॉटलैंड की झीलें

यहां सबसे बड़ी झील है लोच लोमोंड. लोच नेस नाम की झील इसलिए फेमस है, क्योंकि कहा जाता है कि इसमें नेसी नाम का एक राक्षस रहता है.

स्कारा ब्रे

स्कारा ब्रे नाम का एक प्राचीन गांव स्कॉटलैंड के ऑर्कनी द्वीप पर है. लोग मानते हैं कि यह लगभग 5000 साल पुराना है.

1900 में बना लाइटहाउस

स्कॉटलैंड के आइल ऑफ स्काई पर नीस्ट पॉइंट एक जगह है. यहां बना लाइटहाउस 1900 में बनाया गया था, जो बहुत फेमस है.

More Stories