नेलपेंट लगाने का झंझट खत्म, 5 सेकेंड में ऐसे बदलें कलर

Credit : meta ai

मार्केट में आई नई टेक्नोलॉजी

अब आपको बार-बार नेल पेंट लगाना नहीं पड़ेगा, क्योंकि iPolish नाम के स्टार्टअप ने ऐसे स्मार्ट नेल्स लॉन्च किए हैं, जो सिर्फ 5 सेकंड में अपना रंग बदल सकते हैं.

Credit : meta ai

क्या हैं स्मार्ट कलर-चेंजिंग नेल्स?

ये प्रेस-ऑन आर्टिफिशियल नेल्स होते हैं, जिन्हें आप अपने असली नाखूनों पर चिपका सकती हैं. खास बात यह है कि ये नाखून डिजिटल तरीके से रंग बदलते हैं.

Credit : meta ai

5 सेकेंड में बदलेगा कलर

जैसे रिमोट से टीवी चैनल बदलते हैं, वैसे ही ये नेल्स सिर्फ 5 सेकंड में नया कलर दिखाने लगते हैं. पार्टी हो या ऑफिस, हर मौके पर नया लुक तैयार.

Credit : meta ai

400 से ज्यादा कलर ऑप्शन

न्यूड, रेड, पिंक, मैट, ग्लिटर- इस डिवाइस में 400 से ज्यादा कलर शेड्स हैं. यानी जब मन करे, तब अपने फेवरेट कलर का नेल पेंट लगा लें.

Credit : meta ai

मोबाइल ऐप से पूरा कंट्रोल

iPolish का मोबाइल ऐप आपको रंग चुनने की सर्विस देता है. बस ऐप में कलर सेलेक्ट करें, नेल को वांड में डालें और काम हो गया.

Credit : meta ai

कैसे बदलता है रंग?

इन नेल्स में पेटेंटेड इलेक्ट्रो-केमिकल टेक्नोलॉजी और नैनो पॉलिमर्स का इस्तेमाल हुआ है. हल्का इलेक्ट्रिक चार्ज मिलते ही रंग बदल जाता है.

Credit : meta ai

कहां से आया आइडिया?

यह टेक्नोलॉजी 1990 की हॉलीवुड फिल्म Total Recall से इंस्पायर्ड है. करीब 35 साल बाद वो सीन अब असल जिंदगी में मुमकिन हो गया है.

Credit : meta ai

कीमत और रिप्लेसमेंट डिटेल

iPolish स्टार्टर किट की कीमत करीब 95 डॉलर यानी लगभग ₹8,000 है. इसमें वांड और दो नेल शेप मिलते हैं. टूटे नेल का रिप्लेसमेंट सिर्फ 6.50 डॉलर में मिलेगा.

Credit : meta ai
More Stories