हॉट अदाओं से भी खतरनाक है फिटनेस क्वीन Sonia Singh Khatri की कमाई
रूपाली राय
January 12, 2026
Credit : Instagram: fitgirl_08
कंटेंट क्रिएटर सोनिया सिंह
इन दिनों कंटेंट क्रिएटर सोनिया सिंह खत्री चर्चा में है जिन्हें लोग 'फिट गर्ल सोनिया' के नाम से बहुत पसंद करते हैं.
Credit : Instagram: fitgirl_08
2.8 मिलियन
आज के समय में उनके इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन (यानी 28 लाख से ज्यादा) फॉलोअर्स हैं, जो वाकई में बहुत बड़ी और इम्प्रेसिव संख्या है.
Credit : Instagram: fitgirl_08
फिटनेस इन्फ्लुएंसर
सोनिया एक सफल फिटनेस इन्फ्लुएंसर हैं. वो इंस्टाग्राम पर अपनी वर्कआउट रूटीन, ग्लूट्स एक्सरसाइज, फैट लॉस टिप्स, न्यूट्रिशन एडवाइस और ढेर सारा मोटिवेशन शेयर करती रहती हैं.
Credit : Instagram: fitgirl_08
फिटनेस मंत्र
उनका मंत्र बहुत सिंपल है ईट, लिफ्ट, रिपीट. वो लोगों को बताती हैं कि कैसे रोजाना मेहनत और सही डाइट से फिट और हेल्दी रहा जा सकता है.
Credit : Instagram: fitgirl_08
27 लाख रुपये
रिपोर्ट्स और कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स के मुताबिक, सोनिया सिर्फ अपने इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन (एक्सक्लूसिव कंटेंट) से ही महीने में करीब 27 लाख रुपये कमा लेती हैं.
Credit : Instagram: fitgirl_08
कौन है सोनिया?
अब बड़ा सवाल ये है कि वह है कौन तो बता दें, सोनिया जन्म 12 अगस्त 1995 दिल्ली में हुआ.
Credit : Instagram: fitgirl_08
शादी
सोनिया ने रोहित खत्री, जो खुद एक बहुत बड़े फिटनेस इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर और ट्रेनर हैं. दोनों ने 4 मार्च 2022 को शादी की थी.
Credit : Instagram: fitgirl_08
जिम/फिटनेस ब्रांड
दोनों ने मिलकर RK Fitness नाम से जिम/फिटनेस ब्रांड चलाया है, जहां वे ट्रेनिंग और हेल्दी लाइफस्टाइल प्रमोट करते हैं
Credit : Instagram: fitgirl_08
मोटिवेशनल स्पीकर
सोनिया पहले TikTok पर एक्टिव थीं टिकटॉक बैन होने के बाद Instagram पर फोकस किया. अब वे फिटनेस मॉडल, ब्रांड प्रमोटर और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं.