January 30, 2026
सबसे आसान तरीका बस आंखों में आंखें डालकर कह दो- मुझे तुम बहुत पसंद हो...सच कहूं तो मैं तुमसे प्यार करता हूं या करती हूं. Valentine's Day का मौका है, दिल की बात छुपाने की जरूरत नहीं.
एक प्यारा सा कागज लो, 4-5 लाइन में दिल की बात लिखो. जैसे- हर बार तुम्हें देखकर दिल तेज़ धड़कता है... आज Valentine's Day है, तो कह देना चाहता हूं 'I Love You!'. इसे चुपके से दे दो या उनके बैग में रख दो.
Valentine's Day पर एक लाल गुलाब या उनकी पसंद की चॉकलेट दो और साथ में छोटा कार्ड रखो जिसमें लिखा हो- 'ये रोज़ सिर्फ इसलिए नहीं, बल्कि इसलिए कि तुम मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा हो'.
WhatsApp पर लंबा टेक्स्ट मत लिखो, बल्कि 30-40 सेकंड का वॉइस मैसेज भेजो- 'हाय... बस ये कहना था कि तुम्हारे बिना दिन अधूरा लगता है' Happy Valentine's Day... और हां, मुझे तुमसे बहुत प्यार है.'
अगर प्रपोज़ करने बेहद रोमांटिक ख्याल आए तो अपने पार्टनर को उसकी फेवरेट प्लेस पर ले जाए जहां उन्हें बेहद खुशी मिलती हो. वहां ले जाकर कैजुअली बातों-बातों में अपने प्यार का इजहार कर दो.
यह तरीका बजट फ्रैंडली है और क्यूट भी. एक सिंपल टी-शर्ट पर प्रिंट करवा लो जिसपर आप अपने हिसाब से उसपर मैसेज लिखवा सकते है- 'Will you be my Valentine? या 'मैं तुम्हारा इंतज़ार कर रहा था. इसे गिफ्ट करके देखो उनका रिएक्शन.
आप दोनों की कोई प्यारी फोटो लो, उस पर Canva या किसी अन्य ऐप की मदद से प्यारा से मैसेज या शायरी लिख सकते है.
घर पर ही मोमबत्तियां जला दो, उनका फेवरेट खाना बनाओ या ऑर्डर करो. खाना खाते-खाते हाथ पकड़कर कह दो- आज ये सब इसलिए किया क्योंकि तुम मेरे लिए सबसे स्पेशल हो 'I Love You!'