रूबरू से लेकर बाब ला तक, दुनिया भर में Condom के अजीबो गरीब नाम

Credit : ai sora

कंडोम के अलग-अलग नाम

सेफ सेक्स के लिए कंडोम का इस्तेमाल किया जाता है. दिलचस्प बात यह है कि अलग-अलग देशों में इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है.

Credit : ai sora

नाइटकैप

अमेरिका में कंडोम को आम बोलचाल में नाइटकैप, रबर और जिमी कहा जाता है. ये यूएस में कंडोम के ऑफिशियल नाम हैं.

Credit : meta ai

बाब ला

जापान में कंडोम मेडिकल स्टोर्स पर बाब ला नाम से जाना जाता है. जापान दुनिया के सबसे बड़े कंडोम निर्माताओं में से एक है.

Credit : ai sora

रूबरू और महफूजा

पाकिस्तान में उर्दू भाषा बोली जाती है. इसलिए यहां कंडोम को रूबरू और महफूजा कहा जाता है.

Credit : ai sora

बियुन ताओ

चीन में कंडोम को बियुन ताओ कहा जाता है, जिसका मतलब कॉन्ट्रासेप्टिव मेथड होता है. यहां नाम पूरी तरह इसके मकसद को दिखाता है.

Credit : ai sora

प्रेसेर्वटिफ

फ़्रांस में कंडोम का नाम प्रेसेर्वटिफ है. कुछ जगहों पर इसे La Cagoule / La Sieste जैसे बोलचाल के नामों से भी जाना जाता है.

Credit : ai sora

रबरमैन

डेनमार्क में कंडोम को रबरमैन कहा जाता है. स्कैंडिनेवियन देशों में सेफ सेक्स को लेकर खुली सोच देखने को मिलती है.

Credit : ai sora
More Stories