December 23, 2025
दूसरे देशों की तरह भारत में भी क्रिसमस का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यहां इसे पश्चिमी अंदाज़ से अलग, अपने-अपने क्षेत्रीय तरीकों से मनाया जाता है.
क्रिसमस के दिन केरल में रोस्ट डक, गोवा में पोर्क विंदालू, नॉर्थ इंडिया में बिरयानी-कबाब और पुडुचेरी में काजू-नारियल केक खास होते हैं.
भारत में व्हाइट सॉक्स में लोग एक पेपर पर अपनी विश लिखकर रख देते हैं. माना जाता है कि सेंटा आकर इन इच्छाओं को पूरा कर देते हैं.
जहां बड़े क्रिसमस ट्री आम हैं, वहीं कई परिवार छोटे गमले वाले पौधों जैसे मोरपंखी या अरुकारिया को सजाना पसंद करते हैं.
भारतीय घरों में पेपर माचे के सितारे, घंटियां, चांद और रंग-बिरंगी कोलम या रंगोली से क्रिसमस की रौनक बढ़ाई जाती है.
Silent Night जैसे कैरोल सिर्फ अंग्रेज़ी में नहीं, बल्कि मलयालम, मिजो, भोजपुरी, तेलुगु जैसी भाषाओं में भी क्रिसमस के दिन गूंजते हैं.
भारत में क्रिसमस के दिन गिफ्ट्स देने का कल्चर है. इस दिन लोग अपनी पसंद अनुसार अपने रिश्तेदारों को तोहफे देते हैं.