November 21, 2025
इंफ्लुएंसर के मुताबिक यह पुराना वीडियो है जिसे अब जानबूझकर लीक किया गया. वायरल करने वाला कोई और नहीं मेरा दोस्त ही है जिसे भाई की तरह मानता था लेकिन गद्दार निकला.
सोफिक ने आगे बताया कि उन्होंने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उस दोस्त से दूरी बना ली थी, जिसके बाद उसने बदले की भावना से वीडियो पोस्ट कर दिया.
सोफिक सिर्फ एक सोशल मीडिया क्रिएटर ही नहीं, बल्कि अभिनेता भी हैं. वह Palli Gram TV के YouTube चैनल पर कई एपिसोड्स में नजर आ चुके हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 319K फॉलोअर्स हैं, और उनकी एनर्जी, डांसिंग स्टाइल और फ्रेंडली कंटेंट की बड़ी फैन फॉलोइंग है.
इस घटना ने दो बड़े मुद्दों को सामने ला दिया- डिजिटल क्रिएटर्स की निजी जिंदगी पर खतरा
सोफिक की गर्लफ्रेंड ने भावुक होते हुए कहा कि 'हम लोगों का वीडियो किसी ने चोरी करके लीक किया है. इसके बाद लगातार मुझे आत्महत्या करने के ख्याल आ रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक यह हल्ला मचा है कि इन दोनों की आयू 22-23 साल बताई जा रही है हालांकि स्टेट मिरर हिंदी इन किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है.