Year Ender 2025: साउथ में रही ब्लॉकबस्टर, बॉलीवुड में रही फिसड्डी सीक्वल

Credit : IMDB

वॉर 2

14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 एक्शन से भरपूर फिल्म साबित हुई. करीब 325-400 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म एनटीआर का डेब्यू था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 303-371 करोड़ का कलेक्शन किया. मिक्स्ड रिव्यूज मिले, स्टोरी कमजोर लगी. हाई बजट की वजह से फ्लॉप घोषित हुई.

Credit : IMDB

हाउसफुल 5

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी हॉउसफुल 5, 6 जून 2025 को रिलीज हुई. फिल्म 220-240 करोड़ के बजट में तैयार हुई. वर्ल्डवाइड करीब 243-300 करोड़ कलेक्शन किया ओपनिंग अच्छी थी, लेकिन बाद में गिरावट आई। फ्लॉप नहीं, लेकिन उम्मीदों से काफी कम. साल की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड ग्रॉसर बनी.

Credit : IMDB

बागी 4

टाइगर श्रॉफ की पॉपुलर एक्शन फ्रेंचाइजी 'बाघी 4' में जमकर खून खराबा दिखाया गया. 5 सितंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म का वर्ल्डवाइड सिर्फ 66-67 करोड़ रहा. सीरीज की पिछली फिल्मों से बहुत कम कमाई. दर्शकों ने पसंद नहीं की, साफ फ्लॉप और सीरीज की सबसे कमजोर कड़ी. बता दें कि 'बाघी 4' तमिल की 'ऐंथू ऐंथू ऐंथू' की कॉपी है.

Credit : IMDB

सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन की मजेदार कॉमेडी का सीक्वल 'सन ऑफ सरदार 2' 1 अगस्त 2025 को रिलीज हुई. करीब 100-130 करोड़ में बनी वर्ल्डवाइड में मात्र 60-61 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म कॉमेडी के नाम पर भी हिट नहीं हो पाई. जहां 'सन ऑफ सरदार 2' ऐतिहासिक सारागढ़ी युद्ध की सच्ची घटना से प्रेरित है. वहीं सन ऑफ़ सरदार तेलुगु फिल्म 'मर्यादा रामन्ना' की रीमेक है.

Credit : IMDB

धड़क 2

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की इमोशनल लव स्टोरी 'धड़क 2' 1 अगस्त 2025 को रिलीज हुई. फिल्म ने वर्ल्डवाइड सिर्फ 29-33 करोड़ कमाया। फिल्म का सब्जेक्ट अच्छा था जो जात-पात जैसे मुद्दों को उजागर करती है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई. 'धड़क 2' साउथ की 'परियेरुम पेरुमल' की रीमेक है.

Credit : IMDB

केसरी चैप्टर 2

अक्षय कुमार की हिस्टोरिकल ड्रामा का सीक्वल 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई. करीब 150 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म वर्ल्डवाइड 144-145 करोड़ कमाया मिक्स्ड रिव्यूज के साथ फिल्म फ्लॉप नहीं लेकिन हिट भी नहीं रही.

Credit : IMDB
More Stories