इसमें कुछ गलत नहीं....S**X टॉय पर क्या बोल गई Gautami Kapoor!

Credit : Instagram: gautamikapoor

सेक्स टॉय

टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर और राम कपूर की पत्नी ने अपनी बेटी सिया के 16वें जन्मदिन पर सेक्स टॉय गिफ्ट करने की सोच बताने पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

Credit : Instagram: gautamikapoor

डिप्रेशन में गईं

एक पुराने पॉडकास्ट की क्लिप वायरल होने से विवाद हुआ, जिससे वे डिप्रेशन में चली गईं. हाल ही में न्यूज़18 शोशा को दिए इंटरव्यू में गौतमी ने बताया कि यह सब अचानक हुआ.

Credit : Instagram: gautamikapoor

नॉर्मल एडवाइस

गौतमी का कहना है कि पॉडकास्ट साढ़े चार महीने पुराना था, लेकिन अचानक विवाद खड़ा हो गया. उन्होंने कहा, 'मैंने कोई नॉर्मल एडवाइस नहीं दी थी कि हर मां ऐसा करे. यह सिर्फ मेरी बेटी और मेरे रिश्ते की बात थी.

Credit : Instagram: gautamikapoor

सबकी अपनी राय है

एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे इसे क्यों जस्टिफाई करना पड़े? उन्होंने आगे कहा कि राम और उनका बच्चों से बहुत खुला रिश्ता है. कुछ लोग इसे पसंद करेंगे, कुछ नहीं. यह सबकी अपनी राय है. लेकिन लोग बच्चों को इस विवाद में क्यों घसीट रहे हैं?.

Credit : Instagram: gautamikapoor

नींद उड़ गई

ट्रोलिंग से वे इतनी परेशान हुईं कि रातों की नींद उड़ गई. इंस्टाग्राम पर आने वाले गंदे कमेंट्स देखकर वे डिप्रेस्ड हो गईं. एक महीने तक सोशल मीडिया से दूर रहीं. इस दौरान बेटी सिया ने उन्हें सपोर्ट किया.

Credit : Instagram: gautamikapoor

बड़ी बात क्या है?

सिया अमेरिका में रहती है. उसके दोस्तों ने रील्स भेजीं, तो सिया ने कहा, 'इसमें बड़ी बात क्या है? यह तो बस इंस्टाग्राम है, लोग बात करेंगे और भूल जाएंगे. चिल करो.'

Credit : Instagram: gautamikapoor

जवाब देना चाहिए

हालांकि राम ने कहा कि जवाब देना चाहिए, लेकिन गौतमी ने चुप रहने का फैसला किया. वे नेगेटिविटी से दूर रहना चाहती थी.

Credit : Instagram: gautamikapoor

पेरेंटिंग की बात

बता दें कि गौतमी ने खुले पेरेंटिंग की बात की थी, लेकिन ट्रोलिंग ने उन्हें मानसिक रूप से बहुत प्रभावित किया. अब वे इससे उबर चुकी हैं.

Credit : Instagram: gautamikapoor
More Stories