December 19, 2025
शेफाली शाह ने बॉलीवुड में महिलाओं के साथ होने वाले उम्र के भेदभाव की आलोचना की है. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हीरो कितनी भी उम्र का हो सकता है, लेकिन हीरोइन की उम्र सिर्फ 18 से 25 साल के बीच ही रखी जाती है.
उन्होंने बताया, 'यह बहुत गलत और दुखद है यह नॉर्मल नहीं होना चाहिए, लेकिन अफसोस की बात है कि हमारी इंडस्ट्री हीरो, हीरोइन और विलेन के इर्द-गिर्द घूमती है.
शेफाली का कहना है, 'हीरो की उम्र कोई भी हो सकती है, लेकिन हीरोइन को 18-25 साल की ही दिखाना जरूरी समझा जाता है. वह बूढ़ी नहीं हो सकती उसकी उम्र सीमित होती है.'
शेफाली ने आगे कहा कि उन्होंने खुद एक किरदार निभाया जो उनसे काफी बड़ा था, क्योंकि एक्टर का काम अलग-अलग तरह के लोग और उनकी जिंदगी दिखाना होता है. उम्र तो सिर्फ एक हिस्सा है, लेकिन इंडस्ट्री में ऐसा नहीं होता।
दिलचस्प बात यह है कि शेफाली का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रणवीर सिंह (40 साल) की फिल्म ‘धुरंधर’ में 20 साल की एक्ट्रेस सारा अर्जुन के साथ रोमांस दिखाने पर काफी आलोचना हो रही है.
फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इस उम्र के फर्क पर जवाब दिया. उन्होंने फ्री प्रेस जर्नल को बताया कि यह कहानी के लिए जरूरी था. 'हमें साफ निर्देश मिले थे. कहानी में रणवीर का किरदार लड़की को फंसाने की कोशिश करता है, इसलिए 20-21 साल की यंग एक्ट्रेस चाहिए थी.
मुकेश ने बताया, '26-27 साल की अच्छी एक्ट्रेस बहुत हैं, लेकिन फिल्म की जरूरत के हिसाब से यह सही था. पार्ट 2 आने पर उम्र के फर्क पर सवाल करने वालों को सारे जवाब मिल जाएंगे.