50 की उम्र में भी रैंप पर आग लगाती हैं Sushmita Sen; जानें उनकी जर्नी
रूपाली राय
November 19, 2025
Credit : ANI
18 साल की उम्र में कमाया नाम
सुष्मिता सेन वो नाम है जिसने 18 साल की उम्र में पूरी दुनिया को बता दिया कि भारतीय सुंदरता और इंटेलिजेंस का कोई जवाब नहीं.
Credit : Instagram : sushmitasen47
'मिस यूनिवर्स' का ताज
1994 में जब एक्ट्रेस ने 'मिस यूनिवर्स' का ताज जीता, तो भारत पहली बार इस पेजेंट में विनर बना ऐश्वर्या राय के साथ फाइनल में मुकाबला था.
Credit : Instagram : sushmitasen47
दिल जीत लिया
लेकिन सुष्मिता ने फाइनल सवाल में जो जवाब दिया- एक औरत की असली सुंदरता उसके अनुभवों में होती है उसने जजों का दिल जीत लिया. उस दिन भारत में टीवी पर करोड़ों लोग रो पड़े थे.
Credit : Instagram : sushmitasen47
अलग थी सुष्मिता
बचपन से ही सुष्मिता अलग थी. बंगाली पिता (शुभ्र सेन, इंडियन एयर फ़ोर्स ऑफिसर) और मां सुभ्रा सेन (ज्वेलरी डिज़ाइनर) की बेटी. हैदराबाद से दिल्ली आकर सेंट एन्ट कॉन्वेंट में पढ़ी.
Credit : Instagram : sushmitasen47
मॉडलिंग का फैसला
हिंदी मीडियम स्कूल, घर में बंगाली, और अंग्रेजी सीखने की जिद में उन्हें तीन भाषाओं में महारत हासिल है. 15 साल की उम्र में उन्होंने फैसला किया कि वो मॉडलिंग करेंगी, जबकि उस ज़माने में अच्छे घर की लड़कियां ये करियर नहीं चुनती थी,
Credit : ANI
मां बनने का फैसला
सबसे बड़ी सफलता 1999 में मिली जब 24 साल की उम्र में उन्होंने अकेले मां बनने का फैसला किया और रेनी को गोद लिया.
Credit : Instagram : sushmitasen47
सिंगल मदर
2009 में दूसरी बेटी अलीसा को गोद लिया. आज वो सिंगल मदर की सबसे मज़बूत मिसाल हैं. 2010 में उनकी तीसरी बेटी भी आई (सरोगेसी से), नाम रखा अलीना.
Credit : Instagram : sushmitasen47
लव लाइफ
उनका लव लाइफ भी खुली किताब रही विक्रम भट्ट, रणदीप हुड्डा, अनिल अंबानी से अफेयर की अफवाहें, फिर 2021 से रोहमन शॉल (जो उनसे 15 साल छोटे हैं) के साथ रिलेशनशिप। 2023 में ब्रेकअप हुआ, लेकिन दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं.
Credit : Instagram :sushmitasen47
2023 में हार्ट अटैक
2023 में उन्हें हार्ट अटैक आया, एंजियोप्लास्टी हुई, लेकिन 48 घंटे बाद वो जिम में वापस थी. वो कहती हैं- मैं मरने से नहीं डरती, अधूरी ज़िंदगी जीने से डरती हूं.
Credit : Instagram : sushmitasen47
रैंप पर आग लगाती हैं
आज 50 साल की उम्र में भी वो रैंप पर आग लगाती हैं और इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं.
Credit : Instagram : sushmitasen47
लड़कियों को सिखाती हैं
वो मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन की मेंटर हैं, कई स्कूल चलाती हैं, और लड़कियों को सिखाती हैं- ताज पहनना आसान है, ज़िम्मेदारी निभाना मुश्किल.
Credit : Instagram : sushmitasen47
लड़कियों को सिखाती हैं
वो मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन की मेंटर हैं, कई स्कूल चलाती हैं, और लड़कियों को सिखाती हैं- ताज पहनना आसान है, ज़िम्मेदारी निभाना मुश्किल.