बादशाह के 'कोकाइना' गाने से दिलों पर छा गईं Natasha Bharadwaj

Credit : natashabharadwaj_official

नताशा भारद्वाज

बादशाह के नए म्यूजिक वीडियो ‘कोकाइना’ ने एक बार फिर पार्टी ट्रैक की परिभाषा बदल दी है. इस गाने में एक्ट्रेस नताशा भारद्वाज की एंट्री ने इसे बैठे हुए भी थिरकने पर मजबूर कर दिया.

Credit : natashabharadwaj_official

कोकाइना सॉन्ग

कोकाइना सॉन्ग की तेज बीट, हाई-वाइब ग्राफिक्स और फ्रेश कॉम्बिनेशन ने गाने को सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इसे बादशाह और सिमिरन कौर धडली ने मिलकर गाया है.

Credit : natashabharadwaj_official

जन्म और एजुकेशन

नताशा भारद्वाज का जन्म 17 सितंबर 1997 को मुंबई में हुआ था और उन्होंने जय हिंद कॉलेज, मुंबई से शिक्षा हासिल की.

Credit : natashabharadwaj_official

करियर की शुरुआत

नताशा भारद्वाज ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की 2016 में “Miss Diva” प्रतियोगिता में उन्होंने ‘Miss Talented’ का खिताब जीता. 2018 में रियलिटी शो “India’s Next Superstars” में विजेता बनीं.

Credit : natashabharadwaj_official

वेब-ओटीटी प्लेटफार्म पर एंट्री

नताशा के एक्टिंग करियर की शुरुआत वेब सीरीज से हुई. उन्होंने “Pawan & Pooja” (2020) में मुख्य भूमिका निभाई.

Credit : natashabharadwaj_official

डांस-ट्रेनिंग

उन्होंने डांस-ट्रेनिंग भी हासिल की है विशेष रूप से भरतनाट्यम और अन्य वेस्टर्न डांस फॉर्म्स में. नताशा का यह कहना है कि उनका क्लासिकल बैकग्राउंड उन्हें आधुनिक और हाई-एनर्जी प्रोजेक्ट्स में सहज बनाता है.

Credit : natashabharadwaj_official

नताशा का वर्क फ्रंट

नताशाकी आगे की दिशा में फिल्म और बड़े-प्लेटफॉर्म प्रोजेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि वे चाहती हैं कि उन्हें लीड-रोल में देखा जाए.

Credit : natashabharadwaj_official
More Stories