Ananya Panday की डेटिंग हिस्ट्री! अब तक ये एक्टर्स रहे उनके लिंक-अप में!

Credit : Instagram - @ananyapanday

करण जयसिंग

अनन्या की पहली रूमर्ड डेटिंग फैमिली फ्रेंड करण जयसिंग के साथ हुई. वो फैशन डिजाइनर मोनिका जयसिंग के बेटे हैं. अनन्या की कजिन अलाना की वजह से मिले, और 2018 में थोड़े समय के लिए डेटिंग की. लेकिन जल्दी ही ब्रेकअप! ये था उनका प्री-बॉलीवुड रोमांस.

Credit : Instagram - @ananyapanday

कार्तिक आर्यन

'पति पत्नी और वो' फिल्म की शूटिंग के दौरान अनन्या और कार्तिक के बीच स्पार्क्स उड़े. मीडिया ने उन्हें 'क्यूट कपल' कहा. दोनों को पार्टीज में साथ स्पॉट किया गया. रिलेशनशिप करीब 6-8 महीने चली, लेकिन ऑफिशियली कभी कन्फर्म नहीं.

Credit : Instagram- @peopleofbollywood

ईशान खट्टर

'खाली पीली' सेट पर मिले ईशान और अनन्या का रूमर्ड रिलेशनशिप 3 साल चला. कॉफी विद करण पर करण जौहर ने कहा कि अनन्या ने कभी-कभी 'टू बॉयज' डेट किए, लेकिन ईशान के साथ सबसे सीरियस था. 2022 में ब्रेकअप, वजह डिस्टेंस और करियर.

Credit : IMDB

विजय देवरकोंडा

'लाईगर' फिल्म के दौरान अनन्या को विजय पर क्रश हो गया! कॉफी विद करण पर अनन्या ने हिंट दिया, और एक 'फ्रेंडली डेट' पर गए. लेकिन ये सिर्फ क्रश रहा, कोई सीरियस डेटिंग नहीं। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस को पागल कर दिया.

Credit : IMDB

आदित्य रॉय कपूर

2022 में अनन्या और आदित्य को कई पार्टीज में साथ देखा गया. ये अफेयर 1.5 साल चला अंबानी वेडिंग में भी साथ थे. मार्च 2024 में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आईं.

Credit : ANI

हार्दिक पांड्या

अंबानी वेडिंग पर अनन्या और क्रिकेटर हार्दिक को डांस करते देखा गया. सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ीं, लेकिन बाद में क्लियर हुआ कि वो सिर्फ फ्रेंड्स थे. हार्दिक का डिवोर्स के बाद का वाइब अनन्या के साथ मैच नहीं किया.

Credit : ANI
More Stories