एक्ट्रेस सोनल चौहान आधिकारिक तौर पर 'मिर्ज़ापुर: द फिल्म' की कास्ट में शामिल हो गईं. इस खबर की पुष्टि खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से की है.
Credit : Instagram : @sonalchauhan
इंस्टाग्राम पर पुष्टि
सोनल ने इंस्टाग्राम पर गिफ्ट हैम्पर और वेलकम नोट की तस्वीर शेयर की. कैप्शन में लिखा, 'बहुत खुशी हुई इस सफर का हिस्सा बनकर.'
Credit : Instagram : @sonalchauhan
मैं एक्साइटेड हूं
एक्ट्रेस सोनल ने लिखा, 'ॐ नमः शिवाय...मैं 'मिर्ज़ापुर: द फिल्म' से जुड़ने के लिए एक्साइटेड हूं. धन्यवाद @excelmovies और टीम!.'
Credit : Instagram : @sonalchauhan
मिर्ज़ापुर का जादू
वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' के 3 सीज़न हिट रहे. अब पहली बार फिल्म बन रही है. अब देखना है कि ये फिल्म के रूप में कितना इटंरनटेन करेगी.
Credit : Instagram : @sonalchauhan
कौन है सोनल चौहान?
सोनल ने 2005 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीता था. वह भारत की पहली मिस वर्ल्ड टूरिज्म बनी. मॉडलिंग से बॉलीवुड तक का रास्ता खुला.
Credit : Instagram : @sonalchauhan
'जन्नत' से डेब्यू
एक्ट्रेस ने 2008 में इमरान हाशमी के साथ 'जन्नत' से डेब्यू किया. फिल्म सुपरहिट, सोनल रातोंरात स्टार बनी.
Credit : Instagram : @sonalchauhan
कब आएगी फिल्म?
'मिर्ज़ापुर : द फिल्म' की रिलीज डेट को लेकर अभी तक अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन यह साल 2026 में सिनेमाघरों में अपना जादू दिखाएगी, इस बार कुछ नए चेहरे भी शामिल हुए है. जिसमें 'पंचायत' के जितेंद्र कुमार और रवि किशन का नाम शामिल है.