पैन इंडिया स्टार Prabhas की दस बड़ी बातें

Credit : INSTAGRAM

प्रभास: द रिबेल स्टार

प्रभास, जिनका पूरा नाम उप्पलापति वेंकट सुर्यनारायणा प्रभास राजू है, तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार हैं. 23 अक्टूबर 1979 को चंद्रगिरि, आंध्र प्रदेश में जन्मे प्रभास आज 46 साल के हैं. वे भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं और 'पैन-इंडियन स्टार' के नाम से मशहूर हैं.

Credit : INSTAGRAM

किस्मत ने बना दिया सुपरस्टार

प्रभास बचपन से ही वे फिल्मी दुनिया से जुड़े रहे, क्योंकि उनके पिता सुर्यनारायणा राजू फिल्म प्रोड्यूसर थे. प्रभास ने कभी सोचा नहीं था कि वे एक्टर बनेंगे, लेकिन किस्मत ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया.

Credit : INSTAGRAM

होटलियर बनना था सपना

प्रभास को कभी एक्टिंग का शौक नहीं था. बचपन में वे होटल मैनेजमेंट करना चाहते थे. उन्होंने हैदराबाद के स्ट. जोसेफ कॉलेज से बी.टेक की डिग्री ली, लेकिन दिल में होटल का बिजनेस चलाने का ख्वाब था.

Credit : INSTAGRAM

'ईश्वर' से डेब्यू

परिवार के दबाव में उन्होंने 2002 में डेब्यू फिल्म 'ईश्वर' से एक्टिंग शुरू की. शुरू में फिल्में ज्यादा चलीं नहीं, लेकिन 'वर्षम' (2004) ने उन्हें स्टार बना दिया.

Credit : INSTAGRAM

'बाहुबली' के लिए 4 साल का वेट

'बाहुबली' सीरीज प्रभास की जिंदगी बदल गई, लेकिन इसके लिए उन्होंने भारी कीमत चुकाई. फिल्म की शूटिंग के लिए प्रभास ने 4 साल तक कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की.

Credit : IMDB

105 किलो बढ़ाया वजन

वे पूरी तरह डायरेक्टर एस.एस. राजामौली के साथ जुड़ गए. पहले 'शिवा' रोल के लिए वजन घटाकर 86 किलो हो गए, बॉडी फैट सिर्फ 5-6%. फिर 'बाहुबली' के लिए 105 किलो तक बढ़ाया, फैट 8-10%. रोज जिम, डाइट और ट्रेनिंग! इस डेडिकेशन ने उन्हें 'फर्स्ट पैन-इंडियन स्टार' बना दिया.

Credit : IMDB

6 फिल्में, 100 करोड़ ओपनिंग

प्रभास एक रिकॉर्ड होल्डर हैं! वे इकलौते इंडियन एक्टर हैं जिनकी 6 फिल्मों ने वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए। साउथ इंडस्ट्री से वे पहले ऐसे हैं जिनकी 6 फिल्में हिंदी मार्केट में १०० करोड़ नेट क्रॉस कर चुकीं.

Credit : IMDB

खाने का शौकीन

प्रभास सिर्फ एक्शन हीरो नहीं, बल्कि बड़ा फूडी हैं! उन्हें दुनिया भर के खाने पसंद हैं. हाइडराबादी बिरयानी से लेकर इटालियन पिज्जा तक. 'कल्कि 2898 एडी' की शूटिंग के दौरान वे क्रू के साथ लोकल फूड ट्राई करते थे. वजन बढ़ाने के लिए 'बाहुबली' में रोज 5-6 बार खाना पड़ता था.

Credit : IMDB

वॉलीबॉल लवर: स्पोर्ट्स का जुनून

एक्शन सीन के अलावा प्रभास को वॉलीबॉल खेलना बहुत पसंद है. वे बचपन से आउटडोर स्पोर्ट्स के शौकीन हैं. फिट रहने के लिए रोज खेलते हैं. 'बाहुबली' की ट्रेनिंग में भी वॉलीबॉल ने मदद की. प्रभास कहते हैं, 'खेलना मुझे एनर्जी देता है.'

Credit : IMDB

वैक्स स्टैच्यू मैडम तुसाद्स

प्रभास ग्लोबल स्टार हैं! 2017 में उनका वैक्स स्टैच्यू मैडम तुसाद्स, बैंकॉक में लगाया गया। वे साउथ इंडियन एक्टर में पहले ऐसे हैं जिन्हें 'बाहुबली' की वजह से इंटरनेशनल फेम मिला.

Credit : IMDB
More Stories