नीता अंबानी ने हीरे से जड़ा Hermes बैग लेकर दीवाली पार्टी में लूटी लाइमलाइट

Credit : instagram: manishmalhotraworld

नीता अंबानी

नीता अंबानी 12 अक्टूबर 2025 को मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में एक बेहद खास और महंगे हैंडबैग के साथ नजर आईं, जिसकी कीमत करोड़ों में है.

Credit : @mpk300

सबसे महंगे हैंडबैग्स

इसका नाम Hermès Sac Bijou Birkin Bag है. यह दुनिया के सबसे महंगे हैंडबैग्स में से एक है.

Credit : instagram: manishmalhotraworld

सिल्वर साड़ी

उन्होंने इस बैग को अपनी सिल्वर साड़ी के साथ कैरी किया. उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Credit : instagram: manishmalhotraworld

कितनी है कीमत?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैग की कीमत लगभग 17.7 करोड़ रुपये है.

Credit : @mpk300

दुनिया में सिर्फ 3

कहा जा रहा है कि दुनिया में केवल तीन ऐसे बैग्स हैं, जिनमें से एक नीता अंबानी के पास है.

Credit : instagram: manishmalhotraworld

हीरे से जड़ा बैग

बैग में कुल 3,025 हीरे जड़े हुए हैं और 18 कैरेट सफेद सोने से बना है.

Credit : @mpk300

डिजाइन

बैग के अपर फ्लैप मगरमच्छ की स्किन जैसा दिखता है और इसमें हीरे से सजा हुआ लॉक और हैंडल है.

Credit : @mpk300

कलेक्टिबल आर्ट पीस

यह बैग सिर्फ एक फैशन एक्सेसरी नहीं, बल्कि एक कलेक्टिबल आर्ट पीस भी है.

Credit : instagram: manishmalhotraworld
More Stories