Mahieka के साथ दिखे Hardik तो यूजर्स ने नताशा और एल्विश की ये तस्वीर शेयर कर कहा-Revenge

Credit : x-@ImSarvada

हार्दिक से शेयर की फोटो

हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टेट्स पर माहिका शर्मा के साथ वेकेशन की फोटो पोस्ट कर सभी को हैरान कर दिया.

Credit : instagram-@hardikpandya93

फिर सुर्खियों में नताशा

माहिका शर्मा की फोटो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया है, जहां अब कहा जा रहा है कि हार्दिक ने अपनी एक्स वाइफ नताशा से रिवेंज लिया है.

Credit : instagram-@natasastankovic__

एल्विश के साथ नताशा

दरअसल डाइवोर्स के बाद नताशा एल्विश यादव के साथ नजर आई थी, जिसके बाद से दोनों का नाम जुड़ गया था.

Credit : x-@ComedycultureIn

रिवेंज मोड ऑन

अब एक यूजर ने नताशा एल्विश और हार्दिक माहिका की फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है 'रिवेंज मोड ऑन'.

Credit : x-@ComedycultureIn

कौन ज्यादा हॉट?

इतना ही नहीं माहिका की फोटो वायरल होने के बाद यूजर्स कह रहे हैं कि दोनों में से ज्यादा हॉट कौन है.

Credit : instagram-@mahiekasharma

कौन है माहिका शर्मा?

माहिका शर्मा एक एक्ट्रेस और मॉडल है, जिन्होंने पीएम मोदी की बायोपिक में विवेक ओबेरॉय के साथ काम किया है.

Credit : instagram-@mahiekasharma

फैन-फॉलोइंग भी जबरदस्त

इंस्टाग्राम पर भी माहिका शर्मा की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग हैं. एक्ट्रेस को 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

Credit : instagram-@mahiekasharma
More Stories