October 11, 2025
खुशी मुखर्जी फिर सुर्खियों में! उनका नया जालीदार गाउन वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर खुशी के वीडियो तेजी से फैल रहे हैं. वे अलग-अलग एंगल से पोज दे रही हैं. यह लुक देखते ही वायरल हो गया.
खुशी ने ब्लैक कलर का ट्रांसपेरेंट नेट गाउन पहना, जो पूरी तरह जालीदार फैब्रिक से बना हुआ. इससे बॉडी के हर पार्ट्स साफ दिख रहे हैं.
गाउन के नीचे सिर्फ ब्लैक लॉन्जरी है. यह चॉइस लुक को और बोल्ड बना रही है. कईयों को यह 'बेहुदा' लग रहा है.
खुशी ने ओपन हेयर्स, लाइट आई मेकअप और न्यूड लिपस्टिक से लुक कंप्लीट किया. उनके कॉन्फिडेंट पोज ने सबका ध्यान खींचा.
फैंस ने जमकर ट्रोल किया. एक यूजर बोला, 'यह फैशन नहीं, बेशर्मी है!. दूसरे ने कहा, 'शरीर सब दिख रहा, शर्म करो!'
कई यूजर्स ने भारतीय संस्कृति का हवाला दिया. लोगों ने सलाह दी 'ऐसे कपड़े मत पहनो, ध्यान रखो.' ज्यादातर ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहा.