कपड़े कहां हैं बेशर्म? Khushi Mukherjee ने पार की अश्लीलता की हदें

Credit : INSTAGRAM

बोल्ड फैशन

खुशी मुखर्जी फिर सुर्खियों में! उनका नया जालीदार गाउन वायरल हो गया.

Credit : INSTAGRAM

हो गया वायरल

सोशल मीडिया पर खुशी के वीडियो तेजी से फैल रहे हैं. वे अलग-अलग एंगल से पोज दे रही हैं. यह लुक देखते ही वायरल हो गया.

Credit : INSTAGRAM

आउटफिट डिटेल

खुशी ने ब्लैक कलर का ट्रांसपेरेंट नेट गाउन पहना, जो पूरी तरह जालीदार फैब्रिक से बना हुआ. इससे बॉडी के हर पार्ट्स साफ दिख रहे हैं.

Credit : INSTAGRAM

'बेहुदा ड्रेस'

गाउन के नीचे सिर्फ ब्लैक लॉन्जरी है. यह चॉइस लुक को और बोल्ड बना रही है. कईयों को यह 'बेहुदा' लग रहा है.

Credit : INSTAGRAM

मेकअप और स्टाइल

खुशी ने ओपन हेयर्स, लाइट आई मेकअप और न्यूड लिपस्टिक से लुक कंप्लीट किया. उनके कॉन्फिडेंट पोज ने सबका ध्यान खींचा.

Credit : INSTAGRAM

ट्रोल्स का गुस्सा

फैंस ने जमकर ट्रोल किया. एक यूजर बोला, 'यह फैशन नहीं, बेशर्मी है!. दूसरे ने कहा, 'शरीर सब दिख रहा, शर्म करो!'

Credit : INSTAGRAM

संस्कृति पर सवाल

कई यूजर्स ने भारतीय संस्कृति का हवाला दिया. लोगों ने सलाह दी 'ऐसे कपड़े मत पहनो, ध्यान रखो.' ज्यादातर ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहा.

Credit : INSTAGRAM
More Stories